कंटेनर डालकर खातेदारी भूमि पर जबरन अतिक्रमण किया

 कंटेनर डालकर खातेदारी भूमि पर जबरन अतिक्रमण किया


पाटन।राजपुरा बाय-पास स्टेट हाईवे 37बी पर खसरा नंबर 68/2 जो खातेदारी भूमि है। तथा इसका कुल क्षेत्रफल 15 एयर है।जो राजस्व रिकॉर्ड में 29 लोगों के नाम दर्ज है। इसके पास ही सींव जोड़ भूमि खसरा नंबर 69/2 है जो राज घराने के समय से अब तक इन 29 लोगों के कब्जे में है, जिसकी पूर्व में सुरेश यादव, अशोक यादव के पूर्वज रामनारायण व छोटू के नाम से गिरदावरी भी है, जो सालों से काबीज रहकर स्वतंत्र रूप से कास्त करते आ रहे हैं। भूमि खसरा नंबर 68/2 जो खातेदारी है उस भूमि में कुछ भूमाफियाओं ने कंटेनर डालकर जबरन अतिक्रमण करने का प्रयास किया है। जबकि खसरा नंबर 69/2 भूमि में विवाद होने पर प्रार्थीगणों की तरफ से ओमप्रकाश बनाम नर्मदा देवी आदि द्वारा प्रार्थना पत्र के आधार पर अस्थाई निषेधाज्ञा अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत किया गया जो विचाराधीन है। प्रार्थना पत्र अस्थाई निषेधाज्ञा में पक्षकारगण को सुना जाकर माननीय न्यायालय के द्वारा मौका कमिश्नर नियुक्त किया गया है। तथा मौका रिपोर्ट माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु आदेश पारित किया गया है। इतना सब कुछ होने के बाद भी खसरा नंबर 68/2 में 3 सितंबर की रात्रि करीब 8 बजे कुछ भू माफियाओं द्वारा लोहे का कंटेनर रखकर उक्त भूमि पर जबरन अतिक्रमण करने का प्रयास किया है। यही नहीं जमीन मालिकों द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो भू माफियाओं द्वारा जान से मारने की धमकी एवं भद्दी-भद्दी गालियां भी दी गई।जमीन मालिकों में सुरेश यादव व अशोक यादव का कहना है या तो प्रशासन उक्त भूमि मे रखा गया कंटेनर हटवा देता है वरना इसे हमारे द्वारा हटा दिया जाएगा। मौका स्थिति पर जो भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई