युगधारा की काव्य गोष्ठी राम को समर्पित रही*

 *युगधारा की काव्य गोष्ठी राम को समर्पित रही*         


उदयपुर। युगधारा की ओर से आयोजित मासिक रचना गोष्ठी थियोसोफिकल सोसायटी में हुई।अध्यक्षता प्रो निर्मल गर्ग ने की। मुख्य अतिथि इंदिरा शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि गौरव सिंघवी रहे। इस अवसर पर अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के प्रसंग पर आधारित कविताओं का बाहुल्य रहा। कैलाश सोनी ने राम विश्वास है,राम ही खास है। राम धरती सितारे,राम ही आकाश है गाकर गोष्ठी का आगाज किया। गोष्ठी में ब्रजराज सिंह जगावत,लोकेश चौबीसा, मीनाक्षी पंवार,कैलाश सोनी,प्रकाश तातेड़,भवानी शंकर गौड़ ,डाॅ राजकुमार राज,मास्टर प्रिंस,संजय व्यास,नंदिनी शर्मा,मनमोहन मधुकर, डाॅ ज्योतिपुंज, डॉ कुंदन कोठारी, विजय कुमार निष्काम, इंदिरा शर्मा,गौरव सिंघवी,डॉ निर्मल गर्ग ने विविध रंग व रस की रचनाओं का पाठ करके वातावरण को राममय बनाया।  मनमोहन मधुकर जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं संचालन विजय कुमार निष्काम ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई