नर्सेज क्रिकेट टीम बूंदी ने कलेक्ट्रेट क्रिकेट टीम बूंदी को 45 रन से हराया* रामलक्ष्मण मीणा ने खेली कप्तानी पारी, 18 गेंदो में बनाये 50 रन


 *नर्सेज क्रिकेट टीम बूंदी ने कलेक्ट्रेट क्रिकेट टीम बूंदी को 45 रन से हराया*

रामलक्ष्मण मीणा ने खेली कप्तानी पारी, 18 गेंदो में बनाये 50 रन

============================

लाईन पुलिस चंद्रप्रकाश क्रिकेट स्टेडियम बूंदी में नर्सेज क्रिकेट टीम बूंदी और कलेक्ट्रेट क्रिकेट टीम बूंदी के बीच आज 21 जनवरी को क्रिकेट मैत्री मैच खेला गया जिसमें नर्सेज क्रिकेट टीम बूंदी ने पहले टॉस जीत करके बल्लेबाजी की और 16 ओवर में 163 रन  बनाये और कप्तान प्रद्युमन की कलेक्ट्रेट क्रिकेट टीम बूंदी ने 16 ओवर में मात्र 118 रन बनाकर सिमट गई। और नर्सेज क्रिकेट टीम बूंदी ने इस मैच को 45 रन से जीत लिया। इस मैच में ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर ने 18 गेंदो में चार छक्के और चार चौको की मदद से 50 रन बनाए और सुरेंद्र मीणा ने 23 गेंदो में चार छक्के और चार चौकों की मदद से 50 रन और भुवनेश खरेडिया ने 18 गेंदो में 22 रन बनाये। इस मैच में मनोज शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने तीन विकेट लिए और 7 गेंदो में 15 रन बनाए।

नर्सेज क्रिकेट टीम बूंदी की ओर से कप्तान ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर, उपकप्तान मनोज शर्मा नर्सिंग ऑफिसर, काफिल अली नर्सिंग ऑफिसर, केशव चौधरी नर्सिंग ऑफिसर, नरेंद्र मीणा सीएचओ, सुरेंद्र मीणा, गीताराम मीणा सीएचओ, शिवप्रकाश सीएचओ, आशिक मोहम्मद सीएचओ, अजीत, सुनील मीणा सीएचओ सहित अनेक खिलाड़ियों ने अपनी भूमिका निभाई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई