रोवर्स व रेंजर्स द्वारा महाविद्यालय में स्थित बावड़ी की सफाई की गई।
रोवर्स व रेंजर्स द्वारा महाविद्यालय में स्थित बावड़ी की सफाई की गई।
स्थानीय श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ के महाविद्यालय कैंपस में स्थित बावड़ी की रोवर्स क्रू व रेंजर्स क्रू सदस्यों द्वारा सफाई की गई।
यह कार्यक्रम रोवर लीडर डॉ जितेन्द्र कांटिया के निर्देशन में किया गया।
डॉ. कांटिया ने रोवर्स व रेंजर्स को भविष्य में बावड़ी की साफ सफाई का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बावड़ी के पास स्थित बाला जी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को और रोवर्स व रेंजर्स को भी इस ऐतिहासिक धरोहर के महत्व के बारे में बताया। और उन्हें बावड़ी को हमेशा साफ रखने में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें