बालश्रम अभिशाप है-पूर्बिया शेल्टर होम में हुई बालश्रम संघोष्ठी
बालश्रम अभिशाप है-पूर्बिया
शेल्टर होम में हुई बालश्रम संघोष्ठी
विशाखा व्यास/दैनिक शुभ भास्कर/राजस्थान/उदयपुर
विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर माननीय उच्च न्यायालय, जोधपुर के स्थगन आदेश से संचालित लवीना ओपन शेल्टर होम, ओंगना में बाल श्रम संघोष्ठी का आयोजन हुआ।जिसमें संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा बालश्रम को अभिशाप बताते हुए इसके दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया।प्रभारी रेखा मीणा द्वारा भी बालश्रम रोकथाम के बारे में बताया गया।अंत में रुक्मिणी मेघवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें