नीमकाथाना के निकटवर्ती गांव नापा वाली में पीला जोड़ा आश्रम में श्री विशाल राम यज्ञ महोत्सव 108 कुंडीय का शुभारंभ मंगल कलश यात्रा के साथ****





 **नीमकाथाना के निकटवर्ती गांव नापा वाली में पीला जोड़ा आश्रम में श्री विशाल राम यज्ञ महोत्सव  108 कुंडीय का शुभारंभ मंगल कलश यात्रा के साथ****

नीमकाथाना के निकटवर्ती गांव नापा वाली स्थितपीला जोहड़ा  आश्रम में आज श्री  आचार्य बलदेव दास जी महाराज काला कोटा धाम,टोडा और धूधाड़ी  धाम के श्री मंहत, और नागपाली स्थित पीला जोहंड़ा आश्रम के श्रीमंहत शीतल दास जी महाराज आदि अनेक संतों के सानिध्य और हजारों की संख्या में महिलाओं एवं बुजुर्ग महिलाओं आदि ने बहुत ही श्री राम मय भक्ति में भाव विभोर  होकर अति भव्य शोभायात्रा निकली गई।

यज्ञ में मंगल कलश यात्रा के साथ श्री श्री श्री महामंडलेश्वर  बग्गी पर विराजमान होकर शोभायात्रा में शामिल हुए, साथ ही श्री रणवीर भाई शेखावाटी वाले( निशुल्क कथा वाचक) श्री राम कथा संगीतमय का अपने मुखारविंद से आज दिनांक 12 जून 2025 से लेकर 20 जून 2025 तक  सुवाचन संगीतमय श्री राम कथा करेंगे ।।।

यज्ञशाला आधुनिक भव्य तरीके से सजाई गई ,एवं 108 यजमान जो कि यज्ञ शाला में विद्वान पंडित अपने मुखारविंद से मंत्रोचार द्वारा आज से आरंभ होकर निरंतर 20 जून तक कार्यक्रम अनुसार यज्ञ संपन्न करवाएंगे। 

इस श्री विशाल मां राम महायज्ञ की अति विशेषता यह है कि इसमें कोई जाति बंधन और किसी एक भामाशाह या किसी एक व्यक्ति का नहीं होकर समस्त ग्रामवासी एवं नगर परिषद नीम का थाना क्षेत्र के समस्त सनातन प्रेमी प्रफुल्लित और हर्षोल्लास के साथ और प्रसन्नता पूर्वक श्री राम मय भक्ति में भाव विभोर होकर मंगल कलश शोभायात्रा और यज्ञ में सम्मिलित हुए। 

पीला जोड़ा आश्रम के निकट नौं दिवसीय श्री विशाल राम महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। तो इसके साथ ही वहां आकर्षक झूले एवं नाना प्रकार के बच्चों को  प्रेरित करने वाले खिलाड़ियों की दुकान आदि अनेकों भाति भाति की दुकान मेले में लगी, जिससे इस बहुत बड़े आयोजन की शोभा और भी बढ़ गई। 

श्री श्री श्री महामंडलेश्वर बलदेव दास जी महाराज काला कोटा धाम ने अपने मुखारविंद से बताया कि यज्ञ से ही सृष्टि का आरंभ होता है ।और यज्ञ से सम पूर्ण प्राणियों एवं समस्त मानव जाति का कल्याण होता है। और वातावरण शुद्ध एवं मंगलमय  होता है ।। यज्ञ की महिमा अपरंपार है ।अपने आप में अनुपम है ,,,अद्धितीय है।।।।

इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार