राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइडस्थानीय संघ नीम का थाना के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन नीमकाथाना पर शरबत
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइडस्थानीय संघ नीम का थाना
के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन नीमकाथाना पर शरबत
वजल सेवा शिविर दिनांक 19 मई2025 से चल रहा है यह जल सेवा शिविरपिछले 24 वर्षों से निरंतर चल रहा है। आज के शरबत के भामाशाह श्री लक्ष्मी नारायण ह लवाईनीमकाथाना है यात्री शरबत ग्रहण कर भामाशाह वसेवा करने वाले स्काउट रोवर्स स्कूटर्स व समाजसेवियों प्रशंसा कर दुआएं देते हैं जल सेवा में 10 स्कूटर्स 10 समाज सेवी 20 स्काउट पांच रोवर्स अपनी नियमित सेवाएं दे रहे हैं। महावीर प्रसाद शर्मा महाराज व ओम नारायण जांगिड़ द्वारा प्रतिदिन 5 बर्फ की सीलिया निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है यह जानकारी जल सेवा शिविर प्रभारी राधेश्याम शर्मा सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य ने दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें