रेल यात्रियों को पिलाया जलजीरा

 रेल यात्रियों को पिलाया जलजीरा



राजस्थान राज्य भारत स्काउट हुआ गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में रेलवे स्टेशन सीकर पर पूरे ग्रीष्म काल में 41 वर्षों सेआयोजित जल सेवा शिविर मे का कार्यक्रम रेल यात्रियों  को  आज स्वर्गीय नरसी जी  फागलवा चेरिटेबल ट्रस्ट के तृप्ति देवी अग्रवाल, विजय अग्रवाल अहिंसा देवी, ज्योति अग्रवाल, विराज अग्रवाल आर्थिक सहयोग से रेल यात्रा को ठंडा -ठंडा जलजीरा पिलाया गया। जल सेवा का पत्रकार एवं उद्घोषक मधुकर लाटा व सुमन बाहेती ने जल सेवा का अवलोकन किया एवं सभी स्काउट सदस्यों का उत्साह वर्धन किया जल सेवा में विगत 1 माह से बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, महेंद्र कुमार पारीक सचिव  सीकर, मनोहर लाल , हरिओम लाटा , देवीलाल जाट, मोहनलाल सुखाड़िया, भामाशाह सुभाष पारीक, अश्विनी कुमार व श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के स्काउट सीनियर स्काउट नवीन सैन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यामपुरा के होनहार स्काउट अमित मुंडोतिया, रवि शंकर ,संदीप कुमार ,रोहित सिंह अरविंद कुमार, धैर्य तंवर,धीरज शर्मा , पंकज कुमार,धीरज कुमार, स्काउट गाइड की सदस्य उपस्थित रहकर शानदार सेवाएं लगातार प्रदान कर रहे हैं। और आगे भी जल सेवा लगातार जारी रहेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार