अन्तर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस के अवसर आयोजित होंगे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम* *जिला कलक्टर ने बैठक में तैयारियों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश*
*अन्तर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस के अवसर आयोजित होंगे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम*
*जिला कलक्टर ने बैठक में तैयारियों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश*
कोटपुतली। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर के आदेशों की अनुपालना में मादक पदार्थों के दुरूपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ 26 जून 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस के अवसर पर जन सामान्य में जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जानी है।अन्तर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस के अवसर पर नशीले पदार्थों से होने वाले नुकसान के प्रति जन सामान्य में जागरूगता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के सफल आयोजन किये जाने के संबंध में गुरुवार को जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति एवं अन्य विभागों के साथ नशामुक्त भारत अभियान के कार्लक्रमों के सफल आयोजन हेतु तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया.बैठक में जिला कलेक्टर ने गतिविधि/कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की तैयारियों की समीक्षा की एवं अधिकाधिक युवा व आमजन को नशा मुक्ति अभियान से जोड़ने हेतु प्रयास करने को कहा।बैठक में एसडीएम कोटपूतली बृजेश चौधरी, एएसपी वैभव शर्मा, समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार, सीएमएचओ डॉ. आशीष सिंह शेखावत, डी ई ओ रामसिंह यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.
*आयोजित होने वाले कार्यक्रम*
12-13 जून को पोस्टर एवं प्रचार-प्रसार सामग्री (IEC) का विमोचन एवं वितरण, 16 जून को नुक्कड़ नाटक फ्लैश मॉब, ड्राइव और नारे एवं बैनर के साथ रैलियां। 18 जून को शैक्षणिक संस्थाओं एवं कॉचिंग सेन्टरों में सेमिनार / कार्यक्रम, 19 जून को शपथ कार्यक्रम (एनएमबीए पोर्टल पर ऑन लाईन एवं ऑफ लाईन) लब्ध प्रतिष्ठित व्यक्तियों /धार्मिक गुरूओं / योग साधकों / प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक गणमान्य व्यक्तियों एवं लोक कलाकार के सानिध्य में नशें के विरूद्ध एक शपथ कार्यक्रम. साथ ही 21 जून को
योगा/ध्यान शिविर (जिले में योग/ध्यान स्वास्थ्य केन्द्र एवं स्वास्थ्य संगठनों के समन्वय से आयोजन), 22 जून से 24 जून को जिले में संचालित सभी नशामुक्ति केन्द्रों द्वारा आउटरीच कार्यक्रम, 23 जून को एनएमबीए वाहनों के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान, 26 जून को वॉकाथन / मिनी मैराथन एवं बाईक / साईकल रैली, 26 जून को जिला स्तरीय सेमिनार / कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें