विद्यालय छात्र- छात्राओं की भी होगी भागीदारी उदयपुर बर्ड फेस्टिवल का आगाज 11 जनवरी से राज्य और राष्ट्रीय स्तर के पक्षीविद् हिस्सा लेंगे
विद्यालय छात्र- छात्राओं की भी होगी भागीदारी
उदयपुर बर्ड फेस्टिवल का आगाज 11 जनवरी से
राज्य और राष्ट्रीय स्तर के पक्षीविद् हिस्सा लेंगे
विवेक अग्रवाल
उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 5 जनवरी। पर्यावरण, प्रकृति, पक्षी प्रेमियों और शहर के समस्त आम नागरिकों के लिए राजस्थान सरकार वन विभाग उदयपुर की ओर से चार दिवसीय उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के दसवें संस्करण का शुभारंभ 11 जनवरी से होगा जो 14 जनवरी तक चलेगा। जिसमें राज्य और राष्ट्रीय स्तर के पक्षीविद् भाग लेंगे। वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव राजकुमार जैन ने बताया कि प्रथम दिवस 11 जनवरी को बर्ड रेस के साथ इस उत्सव की शुरुआत की जाएगी। बर्ड रेस के लिए 6 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है प्रत्येक टीम में पांच सदस्य होंगे जो रेस के दौरान बर्ड्स को पहचान करने का कार्य करेंगे। रेस सवेरे 6 बजे वन विभाग चेतक सर्कल के कार्यालय से शुरू होगी जिसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस रेस का क्षेत्र 50 किलोमीटर के दायरे में होगा। पक्षी प्रेमियों को जो बर्ड रेस में भाग लेंगे उन्हें शाम 6 बजे से पहले पुनः रिपोर्ट कर पक्षियों की संख्या बतानी होगी। पक्षियों की सर्वाधिक पहचान करने वाले पक्षी प्रेमियों को प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। 12 जनवरी को सीसारमा,गोल्डन पार्क, लेक पिछोला स्थल पर सवेरे 9:00 से 1:00 तक उद्घाटन समारोह होगा। इसके अंतर्गत पिछोला लेक पर पक्षी विहार और प्रातः 10:00 बजे से 1:00 तक कक्षा छठी से आठवीं और नवी से 12वीं के लिए स्पॉट पेंटिंग का आयोजन होगा। जिसमें प्राइवेट स्कूलों के 1200 और सरकारी स्कूलों के 400 से 500 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। वन विभाग सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को लाने और ले जाने की सुविधा भी प्रदान करेगा। इसी दिन वन्य जीव और प्रकृति पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी दो कक्षा समूह में किया जाएगा। दिन में 2:15 बजे चेतक सर्कल स्थित सूचना केंद्र में फोटोग्राफी और डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। शाम 3:00 से 5:50 तक प्रकृति साहित्य उत्सव और संगोष्ठी कार्यक्रम मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के फैकेल्टी आफ मैनेजमेंट स्टडीज सभागार में आयोजित होगा। इसमें राष्ट्रीय और राज्य स्तर के पक्षीविद् हिस्सा लेंगे। 13 जनवरी को सवेरे 6 से शाम 6 तक विभिन्न मार्गों के जलाशयों पर पक्षी दर्शन कार्यक्रम रखा गया है। 14 जनवरी को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस सभागार में उदयपुर बर्ड फेस्टिवल का समापन समारोह कार्यक्रम होगा जिसमें पक्षीविद् अपने अनुभव साझा करेंगे ग्रुप लीडर्स प्रेजेंटेशन देंगे और पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। यह आयोजन WWF , राजस्थान वन विभाग और ग्रीन पीपल सोसायटी के सहयोग से किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें