प्राचीन ऋषभदेव दिगम्बर जैन मंदिर, दहमी कला में तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य शुभारंभ* --
*प्राचीन ऋषभदेव दिगम्बर जैन मंदिर, दहमी कला में तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य शुभारंभ* --
कैलाश चंद्र कौशिक
जयपुर! प्रवक्ता जिनेश कुमार जैन के अनुसार प्राचीन ऋषभदेव दिगम्बर जैन मंदिर, दहमी कला में तीन दिवसीय भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार, 21 नवंबर 2025 को बड़े धूमधाम, मंगल ध्वनियों और भक्तिभाव के साथ हुआ। यह दिव्य महोत्सव 23 नवंबर 2025 तक विविध धार्मिक विधाना एवं आध्यात्मिक अनुष्ठानों के साथ संपन्न होगा।
मंदिर परिसर में आयोजित इस महोत्सव में कलशा रोहन, पिच्छिका परिवर्तन एवं विश्व शांति महायज्ञ जैसे कार्यों आयोजन किया जा रहा है, जिसने पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक उत्साह और भक्ति का अद्भुत वातावरण निर्मित कर दिया है।
समारोह समिति के अध्यक्ष कुलदीप चौधरी ने बताया कि इस महोत्सव की आध्यात्मिक अगुवाई श्री महावीर जी पाटनी द्वारा की जा रही है।
कार्यक्रम के श्रवणीय संरक्षक कमल जी छाबड़ा, पवन जी गोदिका, प्रमोद बाकलीवाल एवं रूपचंद गंगवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि यह आयोजन समाज में संस्कार, एकता और विश्व शांति का संदेश देने वाला ऐतिहासिक पर्व सिद्ध होगा।
महोत्सव के सफल संचालन हेतु विभिन्न व्यवस्थाएँ समिति के पदाधिकारियों एवं युवा सहयोगियों की समर्पित टीम द्वारा सुचारू रूप से निभाई जा रही हैं।
तीनों दिनों में विविध पूजा-विधान, शांतिपाठ, आरती एवं आध्यात्मिक प्रवचनों का शानदार आयोजन रहेगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।
मंदिर समिति ने सभी समाजजनों से इस पुण्य मय आयोजन में सम्मिलित होकर विश्व शांति महायज्ञ में सहभागिता दर्ज करने और पुण्यलाभ प्राप्त करने का हार्दिक आग्रह किया है।
महोत्सव में जयपुर से पधारे विशिष्ट अतिथियों—
सुनील–अनीता गंगवाल, जिनेश कुमार जैन,लोकेश सोगानी एवं सुनील गोधा का समिति द्वारा विशेष स्वागत एवं सम्मान किया गया। इन प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा एवं गरिमा को और अधिक बढ़ा दिया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें