महिला सशक्तिकरण विषय आधारित राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय विशेष शिविर आरंभ


 महिला सशक्तिकरण विषय आधारित राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय विशेष शिविर आरंभ


उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 16 दिसंबर। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. डॉ. अंजना गौतम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य उदघाटन समारोह महाविदयालय के पन्नाधाय सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंजना सुखवाल रही। मां शारदे का वंदन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर एन एस एस गीत के साथ प्राचार्य महोदय द्वारा शिविर आरंभ की घोषणा कर शिविर का आरंभ किया गया। अपने उद्‌बोधन में प्रो. अंजना गौतम ने स्वयं सेविकाओं को सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्देश्य बताते हुए स्वयंसेविकाओं को पूर्ण निष्ठा के साथ शिविर की प्रत्येक गतिविधि में सक्रिय रूप से भाग लेकर देश सेवा के प्रति प्रतिबद्ध रहने का संकल्प करवाया। मुख्य अतिथि श्रीमती अंजना सुखवाल ने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए स्वयं सेविकाओं को अपने लक्ष्य के प्रति सचेत रहने एवं निरंतर प्रयास करते हुए व्यक्तित्व का समग्र विकास करने की प्रेरणा प्रदान की। मुख्य वक्ता प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पूजा गांधी नै समस्त छात्राओं को स्वास्थ्य के विषय में जागरूक करते हुए महिला स्वास्थ्य संबंधी प्रमुख समस्याओं जैसे सरवाईकल कैंसर तथा स्तन कैंसर के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कर जागरूक किया। एन एस एस की जिला समन्वयक डॉ. श्वेता व्यास ने सभी स्वयंसेविकाओं को सेवा के लक्ष्य को अपने आचरण में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. संगीता शर्मा ने विशेष शिविर को स्वयंसेविकाओं के व्यक्तित्व विकास हेतु महत्वपूर्ण बतलाया तथा स्वयंसेविकाओं को सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. सुनीता आर्य ने महिला सशक्तिकरण विषय पर आयोजित किये जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर की समग्र कार्य योजना को प्रस्तुत किया तथा उनके निर्देशन मे स्वयं सेविकाओं ने रामायण काल एवं महाभारत काल से लेकर वर्तमान काल तक नारी की वास्तविक स्थिति को एक अद्भुत नृत्य नाटिका के

माध्यम से प्रस्तुत कर सभी को रोमांचित किया । कार्यक्रम अधिकारी डॉ किरण मीणा तथा रितु परमार ने शिविर की व्यवस्थाओं को क्रियान्वित किया। कार्यक्रम का संचालन छवि, अंजलि, कृष्णा, प्रज्ञा एवं डायना के द्वारा किया गया। आभार एवं धन्यवाद डॉ सुनीता आर्य द्वारा किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला