सेवानिवृत्त वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों का 126वां द्विमासिक स्नेह मिलन आयोजित

 


राकेश जैन राजस्थान उदयपुर 

सेवानिवृत्त वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों ने अपना 126वां द्विमासिक स्नेह मिलन समारोह एम पी यू ए टी गेस्ट हाउस में डा. एल एस जैन की अध्यक्षता मे मनाया । डॉ विमल शर्मा की "सरस्वती वंदना" के पश्चात श्रीमति वंदना गुप्ता ने गुरु को समर्पित कविता "जो तेरा साया मिला है" सुनाई, श्रीमती शकुन्तला धाकड ने  प्रेरणास्पद कहानी "जीभ की महिमा" सुनाई वहीं श्रीमती यामिनी जानी ने नित्य आराधना के वैदिक श्लोक व डॉ के एल तोतावत ने  "प्राणवान दोहे", श्रीमती शशिकांता कंठालिया ने "अतिरिक्त को निकाल कर सुख पाओ" व डॉ एल एल धाकड़ ने उम्र के साथ इल्ज़ाइमर जैसे मस्तिष्क विकारों को रोकने के प्रभावी तारीको से सबको अवगत कराया | सुश्री अनुष्का ने मनमोहक शिव स्तुति नृत्य कर अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया | 

फिल्मी गानों मे डॉ अशोक गुप्ता ने "प्यार का पहला ख़त लिखने में" व डा. विमल शर्मा ने " ए मेरी जोहरा जबी " सुनाया।  डॉ पी सी कंठालिया ने विश्वविद्यालय कर्मचारी पेंशन की राज्यव्यापी समस्या व आंदोलन की वर्तमान स्तिथि से सबको अवगत कराते हुए एकजुट रहने का आह्वान किया | 

नए सदस्य श्रीमती यामिनी व डॉ पियूष जानी के स्वागत के साथ इस माह जन्मे व विवाह बंधन मे बंधे सदस्यों के स्वस्थ्य व निरोगी जीवन के लिए वैदिक मंत्रोचार के बीच तिलक व माला से बहुमान किया गया | 

डा लक्ष्मी लाल सोमानी परिवार की ओर से स्नेहभोज के पश्चात  आभार डॉ एस सी भारद्वाज द्वारा ज्ञापित किया गया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*