बीकानेर के अभियोजन कोर्ट कार्यालय परिसर में जगदीश नाम का पी ,पी अधिकारी ₹500 लेकर निगला**
*बीकानेर के अभियोजन कोर्ट कार्यालय परिसर में जगदीश नाम का पी ,पी अधिकारी ₹500 लेकर निगला**
*** अधिकारी₹500 रिश्वत की राशि को अपने बताए अनुसार जिस व्यक्ति से लिए गए!तो भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम सी आई महोदय ,मय जाप्ता वाहन चालक श्री महेश सिंह शेखावत वहां टीम सहित मौके पर उपस्थित हुए।। और कोर्ट के पी पी अधिकारी जो की परिवादी द्वारा ली हुई रिश्वत के ₹500 को मुंह में लेकर वह चबाकर और पेट में निगल गया ।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर की टीम के नेतृत्व में सी आई महोदय ने जब वह रिश्वत की राशि आरोपी जगदीश के मुंह से निकलने की कोशिशें दौरान जगदीश आरोपी पी पी अधिकारी सी, आई महोदय की अंगुली को भी काट गया ❓, जिससे अंगुली में से खून निकलने लगा और अंगुली चोटिल हो गई।जो की एक अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण और हमारी यह कोर्ट व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगता है❓❓❓❓❓ क्योंकि सहायक अभियोजन अधिकारी जो की जिसका मुख्य कार्य रिश्वत लेते जो भी अधिकारी या यह कर्मचारी पकड़े जाते हैं⁉️⁉️ उनका कोर्ट में यह पैरवी और उनकी आगामी जो न्यायपालिका द्वारा यह कार्यवाही की जाती है। उसे पर भी दाग लग गया है ।।अब यह आज के समय में न्यायपालिका पर भी इतने गंभीर और आंखों के सामने वाक्या दिखाई दे रहे हैं । कि जिस ऑफिस या न्यायालय में एंट्री कैप्शन वाले किसी रिश्वत के आरोपी को लेकर आते हैं। और वहां उसकी आगामी राज्य सरकार द्वारा जो नियम है, उनके अनुसार जो भी होता है, कार्य वे ही यदि इस प्रकार से पी पी ₹500 में बिक गए ,अर्थात रिश्वत ले रहे हैं, फिर क्या होगा इस राजस्थान का और क्या होगा, इन रिश्वतखोरों का । इन सहायक या लोक अभियोजन अधिकारी कोरट ,यह परिसर बीकानेर के रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारियों को अपरिमेय कर जेल भेजना का मुख्य कार्य है सो इस पर श्रीमान माननीय महामहिम राज्यपाल महोदय, श्री बागडे जी, अविलंब एक्शन लेकर वहां की व्यवस्था को सुधारा जाए। जिससे कि एंट्री कैप्शन को भी, और आमजन को भी उस न्यायालय से विश्वास न उठे ।और उनका विश्वास भी कायम रहे। इसकी अत्यंत ही गहन आवश्यकता है। और यह नितांत आवश्यक है ।
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत राजस्थान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें