ऐश फैशन अड्डा का हुआ भव्य उद्घाटन।

 ऐश फैशन अड्डा का हुआ भव्य उद्घाटन।



 वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ 

वाराणसी आज ऐश फैशन अड्डा जो गिलट  बाजार चुंगी के पास स्थित है इसका भव्य उद्घाटन प्रतिष्ठान की अधिष्ठाता ऐश्वर्या श्रीवास्तव के माता-पिता प्रमोद श्रीवास्तव आभा श्रीवास्तव के हाथों संपन्न हुआ प्रतिष्ठान की अधिष्ठाता ऐश्वर्या श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे यहां मेंसवेयर लेडीज वियर सलवार सूट कुर्ती की सारी रेंज ब्रांडेड एसेसरीज लेडीज पर्स परफ्यूम्स डीओ चश्मा बेल्ट  हमारे यहां उचित मूल्य पर उपलब्ध है काशी के सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध है एक बार हमारे प्रतिष्ठान पर आए और हमें सेवा का अवसर दें उद्घाटन के समय मुख्य रूप से आशुतोष श्रीवास्तव नेहा सिंह मनीष श्रीवास्तव निशांत श्रीवास्तव हेमंत कुमार रवि मौर्य राजकुमार पाल कमलेश अतुल श्रीवास्तव  एवं समस्त क्षेत्रवासीगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*