कर्मचारियों को दी कड़ी हिदायत,महावीर हिल्स को तुरंत राहत मिले-यूडीए सेक्रेटरी नागर
कर्मचारियों को दी कड़ी हिदायत,महावीर हिल्स को तुरंत राहत मिले-यूडीए सेक्रेटरी नागर
महावीर हिल्स कॉलोनी बनी तब से नाली निकासी व्यवस्था नहीं
विशाखा व्यास//उदयपुर
उदयपुर जिले के बड़गांव उपखण्ड में महावीर हिल्स कोलोनी में नाली निकासी व्यवस्था को अवरुद्ध कर पड़ोसियों द्वारा बाधित किया जा रहा है जिससे कॉलोनीवासियों को मच्छर पनपने से बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है इस वजह से कॉलोनीवासी प्रवीण पंचोली, इंदर कुमार,जितेन्द्र सुथार,दीपक पंचोली, रीतू पंचोली,विजय पालीवाल एवम शंकर लाल ढोली के हस्ताक्षर से ज्ञापन तैयार कर भरत कुमार पूर्बिया के साथ उदयपुर विकास प्राधिकरण के सचिव हेमेन्द्र नागर सर को दिया गया।श्रीमान नागर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कर्मचारियों को कड़ी हिदायत दी गई कि तुरंत राहत दिलवाए।साथ ही कॉलोनीवासियों को शीघ्र समाधान हेतु आश्वस्त किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें