नीमकाथाना को वापस जिला घोषित करने और नगर परिषद बहाल करने की मांग को लेकर एन एस यू आइ द्धारा महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपा गया ज्ञापन*

 *नीमकाथाना को वापस जिला घोषित करने और नगर परिषद बहाल करने की मांग को लेकर एन एस यू आइ द्धारा महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपा गया ज्ञापन*


*****

नीम का थाना आज सैकड़ो छात्रों के साथ एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली एस एन केपी महाविद्यालय से आरंभ होकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची।  रैली का मुख्य उद्देश्य नीम का थाना को वापस जिला मुख्यालय घोषित करने और नगर परिषद की बहाली की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोंपा गया। 

विशाल रैली के दौरान छात्रों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए ,अपनी मांगों को दोहराया,,, छात्रों का कहना था। कि सरकार द्वारा नई घोषणाओं के बावजूद नीमका थाना पर क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। 

इस अवसर पर  एनएसयूआई छात्र नेता चेतन चौधरी ने का नीम का थाना को वापस जिला मुख्यालय घोषित किया जाए, और और नगर परिषद को वापस बहाल किया जाए।

यह मांग केवल जन भावनाओं का प्रतीक नहीं है ❓ बल्कि क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, जनसंख्या ,प्रशासनिक आवश्यकता एवं विकास की दृष्टि से भी पूर्णतया उचित है। 

छात्र नेता ने कहा ,यदि शीघ्र कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई ,तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। 

रैली में एनएसयूआई ने चेतावनी दी। की सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन की योजना बनाई जाएगी, जिसमें छात्र संख्या की बहुत बड़ी संख्या में  भागीदारी रहेगी। जिसमें अरविंद चौधरी, देवराज सिंह ,प्रदीप गुर्जर, बबलू ,आबिद अली, कानाराम , राहुल चौधरी ,अंकित कुमार ,अश्विनी शर्मा, शिवराज सिंह ,राहुल मिटावा अन्य  और कार्यकर्ता शामिल हुए।

इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीम का थाना राजस्थान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*