परानुपुर में पूज्य राजन जी महाराज की नवदिवसीय श्री राम कथा का आयोजन

 परानुपुर में पूज्य राजन जी महाराज की  नवदिवसीय श्री राम कथा का आयोजन



राजा भइया के मार्गदर्शन में आयोजक प्रतिष्ठित व्यवसायी आनंद पांडेय द्वारा भव्य कथा की तैयारी,


9अक्टूबर को भव्य कलश यात्रा और हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा 11 अक्टूबर से प्रारंभ होगी कथा,

 

सुभाष तिवारी लखनऊ


प्रतापगढ़।परानुपुर में नवदिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूज्य राजन जी महाराज द्वारा भगवान राम की कथा कही जाएगी। यह कथा 11 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। कथा के मुख्य यजमान श्री हनुमान जी महराज आयोजक आनंद पांडेय के पिता अजीत पांडेय और उनकी माता श्रीमती पुष्पा पांडेय ।आनंद पांडेय, मुंबई के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी और परानुपुर गाँव के मूल निवासी, ने कथा का आयोजन किया है। वह एक राम भक्त हैं और ईश्वर के प्रति उनकी बहुत बड़ी आस्था है। वह एक अच्छे समाजसेवी भी हैं और जरूरतमंद की हमेशा मदद करते हैं।कथा के लिए व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं। लगभग पचास बीघा जमीन में कथा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एक भव्य मंच लगाया जाएगा। कथा आयोजक आनंद पांडेय ने बताया कि कथा के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।कथा स्थल पर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें भगवान राम की जीवनी और कथा से जुड़े विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा, मीडिया कवरिंग के लिए एक अलग से विशेष रूप से बैठने की व्यवस्था भी की गई है।कथा के दौरान एक चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा, जिसमें लोगों को निशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा, कथा स्थल पर एक निषाद राज पार्क भी बनाया जाएगा, जिसमें लोगों को आराम करने का अवसर मिलेगा।कथा आयोजक आनंद पांडेय ने बताया कि कथा को लेकर क्षेत्र में बहुत उत्साह है। गाँव के किसानों ने धान की खेती नहीं की है और लगभग पचास बीघा जमीन से अधिक ही किसानों ने उसको पड़ती रखा है, जिसमें कथा का आयोजन किया जाएगा।इस कथा के संरक्षक जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंडा के विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया हैं। राजा भइया ने कथा आयोजकों और क्षेत्र के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कथा क्षेत्र के लोगों के लिए एक अद्वितीय अवसर होगा।कथा आयोजक आनंद पांडेय के सहयोगी आनंद देव पांडेय, बाबागंज विकास खंड के अर्जुन अतेरु ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान और समाजसेवी ने कहा, हम क्षेत्र के सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों से मिलकर कथा श्रवण करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं और अपने क्षेत्र के लोगों को भी कथा सुनवाएं उसके लिए भी आमंत्रित करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*