इनर व्हील क्लब ऑफ वाराणसी सेंट्रल की इंस्टॉलेशन सेरिमनी एंड अवार्ड समारोह हुआ संपन्न।

 इनर व्हील क्लब ऑफ वाराणसी सेंट्रल की इंस्टॉलेशन सेरिमनी एंड अवार्ड समारोह  हुआ संपन्न। 

 उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ 


वाराणसी प्रेसिडेंट सुरभि देवा, सेक्रेटरी संगीता शाह, वाइस प्रेसिडेंट अमिता अग्रवाल ट्रेजरार शबनम अग्रवाल, ISO मधु शाह, एवं क्लब कॉरेस्पोडेट (एडिटर) नीमा अग्रवाल ने अपने दायित्वों को ग्रहण किया।


जिला अध्यक्ष प्रिया नारायण ने मुख्य अतिथि के रूप में एवं ए सी  सदस्य   आशा अग्रवाल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

इनर व्हील क्लब ऑफ वाराणसी सेंट्रल की इंस्टॉलेशन सेरिमनी में..

एक व्हील चेयर जरूरतमंद को दी गई,चार कन्या को साइकिल दी गयी।

एक निर्धन कन्या की एक वर्ष की स्कूल फीस दी गई।क्लब की पत्रिका अलंकरण का अनावरण डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन प्रिया नारायण ने किया।

 प्रेसिडेंट (2024-25) कविता साह ने अपने सहयोगियों को अवार्ड देकर धन्यवाद ज्ञापित किया।संगीता शाह एवं रीना गर्ग ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिधि का परिचय कराया।

कार्यक्रम का संचालन मधुलिका त्रिपाठी ने किया।कार्यक्रम में पास्टक्चयर मै डिस्ट्रीक कोडिनेटर

अन्य क्लब की प्रेसिडेन्ट एवं सैकैटरी और कल्ब नीमा अग्रवाल सदस्याओं ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*