सारथी यूथ फाउंडेशन ने गौ सेवा कर मनाया सेवा दिवस


 सारथी यूथ फाउंडेशन ने गौ सेवा कर मनाया सेवा दिवस


 राकेश जैन राजस्थान सारथी यूथ फाउंडेशन संस्थापक व अध्यक्ष देवेन्द्र गहलोत ने बताया की आज सेवा दिवस उद्देश्य से राधारानी गौशाला चांदपोल मे गौ माता को हरा चारा खिलाकर व बीमार गौमाता के लिए उनकी जरुरत की दवाईयां भेंट कर सेवा दिवस मनाया गया गहलोत ने बताया की रविवार सेवा दिवस मिशन उद्देश्य से हर रविवार को गौ सेवा, पक्षी सेवा, संतो की सेवा, वानर सेवा, वृद्वजनो की सेवा, अनाथ, नेत्रहीन, विकलांग, निराश्रित, दिव्यांग बच्चों की सेवा, वस्त्रदान, आदि अलग अलग क्षेत्र मे जाकर सेवा कार्य कर रविवार सेवा दिवस मनाया जाता हैं रविवार सेवा दिवस मिशन के साथ फाउंडेशन सदस्यों के जन्मदिवस व वैवाहिक वर्षगांठ पर भी सेवा कार्य किए जाते है गहलोत ने बताया की फाउंडेशन द्बारा पिछले 3-4 सालो से लगातार महिने की 5-7 सेवा कार्य किए जा रहे है गहलोत ने आमजन से अपील की है की इस पुण्य सेवा कार्य मे आप अधिक से अधिक संख्या मे रविवार सेवा दिवस मिशन से जुडे


जिलाध्यक्ष पुजा सुराणा ने बताया की हिन्दू धर्म मे गौमाता को पूजनीय माना जाता है गौमाता की सेवा व पूजन से बड़े से बड़ा कष्ट सिर्फ गौमाता की सेवा से कट जाते है क्योंकि गौमाता मे 33 कोटि देवी देवताओं का वास होता है गौमाता की सेवा का जिक्र शास्त्रों मे ही नही भगवान श्रीकृष्ण ने भी गौमाता के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित किया है ओर लोगो को गौमाता की सेवा करने का संदेश दिया है इस दौरान जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस.के.पुरोहित, राधिका कानूंगा, ब्रदीनारायण हर्ष, एडवोकेट संजीव व्यास, राजेश्वरी पुरोहित, राजू सा सुराणा, एडवोकेट सुनील ओझा, मनोज कानूंगा, अविनाश मुथा, तनुश्री सुराणा आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*