अब जिला व ब्लॉक स्तर पर भी होगा जनआधार से संबंधित समस्याओं का समाधान

 अब जिला व ब्लॉक स्तर पर भी होगा जनआधार से संबंधित समस्याओं का समाधान


पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला

पाटन।आयोजना विभाग के शासन सचिव, नवीन जैन ने बुधवार को निदेशालय, आर्थिक एवं सांख्यिकी जयपुर में जनआधार योजना की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान श्री जैन ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन को जनआधार के संबंध में आ रही समस्याओं का निस्तारण प्रभावी रूप से किया जावें और सभी जिला/ब्लॉक स्तरों पर शीघ्र हैल्प डेस्क स्थापित करवाये जायें।

नोडल अधिकारी, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, नीमकाथाना महेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि वर्तमान में जिला स्तर पर हैल्प डेस्क संचालित की जा रही हैं, जिले के निवासी कार्यालय समय में सुबह 9.30 से सांय 6.00 बजे तक अथवा जिला स्तर पर दुरभाष नम्बर 01574-230524 एवं 7425838379, 7023297455 तथा ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक श्रीमाधोपुर 01575-250361, 9887309528, 9549991030 पाटन 01574-294170, 9680092042, 8955077339 उदयपुरवाटी 01594-234922, 9413111630, 9166775609 एवं खेतडी- 01593-234122, 8741045769, 9829868687 पर संपर्क कर अपनी समस्याओं के समाधान प्राप्त कर सकते हैं। घर के समीप ही सुविधा उपलब्ध कराने हेतु इस हैल्पडेस्क को नेटवर्क के रूप में सम्पूर्ण जिले में फैलाते हुये प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर भी हैल्प डेस्क की स्थापना कर दी गई है। इन हैल्पडैस्कों पर तैनात कार्मिकों के मोबाइल नम्बर जनआधार की वेबसाइट https://janaadhaar.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई