चार्टर डे एवं प्रांतपlल की आधिकारिक यात्रा*

 *चार्टर डे एवं प्रांतपlल की आधिकारिक यात्रा*



 उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। उदयपुर लेकसिटी द्वारा 4 अक्टूबर 2025 में चार्टर नाइट एवं प्रांतपाल के अधिकारिक दौरे के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन लायंस भवन, देवाली में किया गया। इस अवसर पर सभी चार्टर सदस्यों का अभिनंदन उपरना, माला, पगड़ी, शाल एवं श्रीफल प्रदान कर किया गया।


सम्मानित चार्टर सदस्यों मे लायन ओ.पी. चपलोत, लायन  डाॅ  बी.एस. बम्ब, लायन डाॅ बी.एल. दलाल, एम.जे.एफ., लायन मान सिंह पानगड़िया, लायन एस.के. पोखरना, लायन आर.के. चतुर्, लायन एस.के. त्रिपाठी, लायन वी.सी. व्यास तथा लायन सिद्धार्थ चतुर शामिल रहे।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतपाल एम.जे.एफ. लायन रामकिशोर गर्ग रहे। विशिष्ट अतिथियों में  रीजन चेयरपर्सन लायन अजय मोर, ज़ोन चेयरपर्सन लायन डाॅ दीपेन्द्र सिंह चौहान, क्लब अध्यक्ष लायन सिद्धार्थ चतुर, सचिव लायन यतीन्द्र सिंह बाबेल तथा कोषाध्यक्ष लायन मनीष शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संयोजक लायन चारु शर्मा रहीं।


क्लब सचिव बाबेल  ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष रूप से वरिष्ठ सदस्य लायन अशोक जैन को उनके 40 बॉडी डोनेशन एवं 400 नेत्रदान पंजीकरण के उल्लेखनीय योगदान हेतु विशिष्ट सम्मान से नवाज़ा गया।


कार्यक्रम में त्रैमासिक क्लब बुलेटिन एवं क्लब सदस्यता कार्ड का भी विमोचन व e- लॉन्च भी किया गया, जिसे डॉ. मीना बाबेल और डॉ. दीपेन्द्र सिंह चौहान के संपादकत्व व यतींद्र सिंह बाबेल के संयोजन से तैयार किया गया था।


कार्यक्रम के अन्य अतिथियों में लायन   जै. के. जैन  ,लायन वी.के. लाडिया, लायन अनिल नाहर, लायन अरविंद चतुर, लायन गुणवंत बागरेचा, लायन अंजुला अग्रवाल तथा लायन अनिल सिंघटवाड़िया का सम्मान लायन दीपक हिंगड़, के.जी. मुंदड़ा, के.वी. रमेश, प्रमोद चौधरी एवं नितेश पालीवाल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम  संचालन डॉ. मीना बाबेल एवं डॉ. वीनस व्यास ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई