स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा का वार्षिक अधिवेशन हुआ सम्पन्न*
*स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा का वार्षिक अधिवेशन हुआ सम्पन्न*
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा जिला सीकर का वार्षिक अधिवेशन शिवपाल सिंह मील उप प्रधान की अध्यक्षता एवं प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड सुमन चौधरी ,जिला संगठन आयुक्त बसंत कुमार लाटा ,सहायक जिला कमिश्नर स्काउट राजेंद्र प्रसाद मील ,जिला बुलबुल कमिश्नर सरोज लॉयल, सरोज गिल प्रधानाचार्या ,राजकमल जाखड़ ,सुल्तान सिंह मील विजय कुमार शर्मा ,बनवारी लाल शर्मा ,नवरंग लाल शर्मा के आतिथ्य में दिनांक 6 अक्टूबर 2025 को राजकीय फुटबॉल एकेडमी कोलीडा में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का संचालन महेंद्र कुमार पारीक द्वारा किया गया।स्थानीय संघ सचिव किशनलाल सियाक ने बताया कि वार्षिक अधिवेशन में पधारे हुए अतिथि महानुभावो एवं संभागियों का आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं द्वारा तिलकार्चन एवं कलर पार्टी के द्वारा अतिथियों को ससम्मान मंच पर पहुंचाया गया। स्कार्फ, प्रतीक चिन्ह एवं बैग प्रदान कर अतिथियो का सम्मान किया गया। वार्षिक अधिवेशन में स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा की कार्यकारिणी द्वारा अनुमोदित सत्र 2024- 25 के वार्षिक प्रतिवेदन , आय-व्यय बजट एवं सत्र 2025- 26 के अनुमानित आय व्यय बजट, ऑडिटर की नियुक्ति की सर्व सहमति से पुष्टि की गई। कार्यकारिणी द्वारा अनुमोदित प्रस्तावो की सर्व सहमति से पुष्टि की गई एवं अध्यक्ष की स्वीकृति से सदन की सर्व सहमति से लिए गए अन्य प्रस्तावों को पारित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा स्थानीय संघ से राष्ट्रीय डायमंड जुबली जंबूरी त्रिची तमिलनाडु में भाग लेने वाले ग्रुपों ,स्काउटरो, गाइडरो पदाधिकारियों तथा जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली में भाग लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ग्रुपों ,स्काउटरों ,गाइडरो को स्कार्फ, प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। सत्र 2024- 25 में वर्ष पर्यन्त श्रेष्ठ प्रदर्शन एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रुप आदर्श विद्या निकेतन कोलीडा के निदेशक सुल्तान सिंह मील , स्काउटर अलिताब धोबी के सानिध्य में संपूर्ण ग्रुप का सम्मान किया गया ।स्थानीय संघ के राज्य पुरस्कार प्राप्त स्काउटस, गाइड्स को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। आदर्श विद्या निकेतन एवं स्वामी विवेकानंद के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई ।वार्षिक अधिवेशन में महेश कुमार भीच्चर, महेंद्र सिंह मील,प्रेम सिंह नेहरा ,रोशन ढेबानियां , पूर्णमल गुर्जर ,मदन मोहन, मनोहर लाल, रामनिवास, कल्पना ,रचना, प्रेम पावड़ियां, सीता ,आदिल ,रामपाल, विनोद, सौरभ जांगिड़, राजकुमार, संदीप डमोलिया, मोहित मील, मोहित चौधरी, प्रियंका शर्मा, नेहा, मोहम्मद फरहान , आकाश शर्मा, रवि , आशीष , विष्णु, निकित , प्रतीक, विनीत ,दीपक और स्काउटस, गाइड्स गणमान्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें