भीम में 100 से अधिक लोगों को विधिक अधिकारों की दी गई जानकारी — टोगी भीम व आसपास के क्षेत्रों में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन

 भीम में 100 से अधिक लोगों को विधिक अधिकारों की दी गई जानकारी — टोगी भीम व आसपास के क्षेत्रों में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन


दं


राजसमंद / पुष्पा सोनी


राजसमंद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद के निर्देशन में तथा तालुका विधिक सेवा समिति, भीम के तत्वावधान में परा विधिक स्वयंसेवक पुष्पा सोनी द्वारा टोगी भीम एवं आसपास के विभिन्न स्थलों पर विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया।


इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य आमजन एवं छात्राओं को विधिक अधिकारों तथा निःशुल्क विधिक सहायता योजनाओं के प्रति जागरूक करना रहा। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को लोक अदालत, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, महिला सुरक्षा से संबंधित कानून, बाल विवाह निषेध अधिनियम तथा संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।


शिविरों के दौरान प्रतिभागियों को जानकारी के साथ-साथ विधिक साक्षरता संबंधी पैंफलेट भी वितरित किए गए। कुल मिलाकर, इन सभी शिविरों में 100 से अधिक लोगों ने भाग लेकर लाभ प्राप्त किया तथा विधिक सहायता सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सक्रिय सहयोग दिया।


इन विधिक साक्षरता शिविरों के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों को न्याय तक सहज पहुँच और विधिक अधिकारों की जानकारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई