विश्व हाथ धुलाई दिवस पर स्काउट गाइड इको क्लब सदस्यों ने किएअनेक कार्यक्रम सुमन के मानव श्रृंखला बनाकर हाथ धुलाई का संदेश

 विश्व हाथ धुलाई दिवस पर 

स्काउट गाइड इको क्लब सदस्यों ने किएअनेक कार्यक्रम


सुमन के मानव श्रृंखला बनाकर हाथ धुलाई का संदेश




राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के तहत आज राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर पर व विभिन्न स्थानीय संघ के अनेक स्थानों पर विश्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन कर अनेक कार्यक्रम आयोजित करते हुए हाथ जुलाई की महत्ता पर कार्यक्रम आयोजित किए गए इसी क्रम में स्काउट गाइड जिला मुख्यालय व बड़ा तालाब सीकर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया है जिसमें भाषण, नाटक ,गीत, कविता और मानव श्रृंखला बनाकर सुमन के जो कि हाथ जुलाई की विधि है इसका व्यावहारिक प्रदर्शन किया इस अवसर पर बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट ने सभी स्काउट गाइड रोवर रेंजर व इको क्लब सदस्यों को हाथ  धुलाई की शपथ दिलाई  ।

इस मौके पर  सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा, अभय सिंह शेखावत लीडर ट्रेनर ,मोतीराम महिचा , पलसाना के सचिव पवन कुमार शर्मा, सीकर के पूर्व सचिव महेंद्र कुमार पारीक, सचिव देवीलाल जाट, अजीतगढ़ के सचिव राम अवतार शर्मा, सरस्वती कॉलेज के व्याख्याता डॉ श्याम सिंह, रोवर लीडर रामप्रसाद भास्कर, कल्पना मीणा, अरे वह क्या नाम उसका अजीतगढ़ से कौन कुंदन कुलदीप, धर्मेंद्र कुलदीप,लखन बावरिया  आदि मौजूद थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई