जयपुर के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल के आईसीयू में लगी आग पर लिया संज्ञान

 *जयपुर के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल के आईसीयू में लगी आग पर लिया संज्ञान


****

जयपुर के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल के आईसीयू ट्रॉमा सेंटर में लगी आग पर लिया संज्ञान । जिसमें आठ लोगों की दर्दनाक मौत  हो गई।

आयोग ने राज्य के नौकरशाही मुखिया( मुख्य सचिव )और पुलिस डीजीपी को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है । रिपोर्ट में आग पीड़ितों के परिजनों को दिए गए मुआवजे की स्थिति (यदि कोई हो )भी शामिल होने की उम्मीद है। 

6 अक्टूबर 2025 को जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रामा सेंटर के आईसीयू में हुई इस दुखद घटना ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं ।राज्य सरकार ने इस सिलसिले में एक उच्च स्तरीय जांच समिति के गठन का निर्देश दिया है।

6 अक्टूबर को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब आग लगी तब अस्पताल के आईसीयू और सेमी आईसीयू वार्ड में 18 मरीज भर्ती थे । आग व जहरीले हुए के कारण मरीज के बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न हुई विडंबना यह है , कि आईसीयू जैसी यूनिट में आग लगना चिकित्सालय प्रशासन की पोल खोलता है। क्योंकि गहन चिकित्सा इकाई में आग लगना अत्यंत घोर लापरवाही को इंगित करता है। 

रिपोर्टर :::वॉइस ऑफ़ मीडिया:::राजस्थान शिंभूसिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई