भारतीय ज्ञान प्रणाली पर क्विज प्रतियोगिता

 भारतीय ज्ञान प्रणाली पर  क्विज प्रतियोगिता 



 उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। स्थानीय राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के भारतीय ज्ञान परंपरा  नोडल केंद्र के तत्वावधान में भारतीय ज्ञान प्रणाली पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन समिति प्रभारी प्रोफेसर नवीन कुमार झा के बीज वक्तव्य से प्रारंभ हुआ ।

 कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर दीपक माहेश्वरी ने छात्राओं का आह्वान करते हुए समृद्ध प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपरा की प्रगतिगामी मान्यताओं को दर्शाते हुए इसके महत्त्व पर प्रकाश डाला । उन्होंने गीता के महत्त्व को दर्शाते हुए व्यावहारिक जीवन में इसके महत्त्व को बतलाया। 

उक्त क्विज प्रतियोगिता में महाविध्यालय के विभिन्न संकाय की छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता करते हुए प्रतियोगिता को रोचक बनाने में अपना योगदान दिया । प्रतियोगिता में प्रतिभागियों से चार चरणों में पृथक-पृथक प्रकार के प्रश्न पूछे गए ।

 उक्त प्रतियोगिता में समिति के नोडल अधिकारी प्रोफेसर अशोक सोनी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया । समिति की प्रोफेसर बिंदु कटारिया एवं प्रोफेसर दिव्या हिरण ने स्कोरर की भूमिका का निर्वहन किया, प्रोफेसर सुदर्शन राठौर द्वारा प्रश्न पूछकर प्रतियोगिता का संचालन किया गया । प्रतियोगिता में समिति के डॉ. सरोज कुमार, प्रोफेसर सुशील निम्बार्क , डॉ. भवशेख,  डॉ. सुनील कुमार खटीक सहित महाविद्यालय के डॉ. प्रहलाद धाकड़, प्रोफेसर राम सिंह भाटी उपस्थित रहे l डॉ. कैलाश चन्द्र नागर ने कार्यक्रम का संचालन किया l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई