प्रशिक्षणार्थियों को आपदा प्रबंधन का दिया प्रशिक्षण

 प्रशिक्षणार्थियों को आपदा प्रबंधन का दिया प्रशिक्षण


 

सीकर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में चतुर्थ दिन डीएलएड स्काउट गाइड ग्रुप शिविर में  आपदा प्रबंधन का प्रभावी प्रशिक्षण दिया गया।

जिला संगठन आयुक्त स्काउट बसंत कुमार लाटा ने बताया कि  सरस्वती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नानी के छात्र अध्यापक एवं छात्रा  अध्यापिकाओं को प्रधानाचार्य राजकमल जाखड़ के द्वारा आपदा प्रबंधन का सफल प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान गैस सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाने के विभिन्न तरीके प्रायोगिक तरीके से बताए गए। बंद कमरे में लगी आग पर काबू पाना एवं बंद कमरे में कोई बच्चा रह जाए तो उसको निकालने की विधि रसोई घर में सब्जी बनाते समय  पतीले या कुकर में लगी आग पर काबू पाने के तरीकों के साथ आग लगने पर कभी भी पानी नहीं डालने तथा बिजली का स्विच  ऑन नहीं करने की हिदायत दी। पानी से बचाव के भी विभिन्न हुनर बताए गए। इसके साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को स्नान  करते समय उच्च टीएफएम वाला साबुन काम में लेने, रसोई घर में रिफाइंड तेल का उपयोग बिल्कुल नहीं करने की इनायत दी। युवा पीढ़ी में मोबाइल के प्रति बढ़ते लगाव  पर चिंता व्यक्त करते हुए मोबाइल का उपयोग बच्चों को नहीं करने की सलाह दी। साथ ही मोबाइल चलाने में बरती जाने वाली सावधानियां के साथ होने वाले खतरों से भी अवगत कराया गया। मोबाइल से हो रही धोखाधड़ी से बचाव हेतु परिवार के सभी सदस्यों को अवगत कराने के विभिन्न टिप्स बताए गए।

इस मौके पर  सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा, मोतीराम महिचा , पलसाना के सचिव पवन कुमार शर्मा, सीकर के पूर्व सचिव महेंद्र कुमार पारीक, सचिव देवीलाल जाट, अजीतगढ़ के सचिव राम अवतार शर्मा, सरस्वती कॉलेज के व्याख्याता डॉ श्याम सिंह, रोवर लीडर रामप्रसाद भास्कर, कल्पना मीणा, लखन बावरिया  आदि मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई