जयपुर जिला अध्यक्ष के लिए श्रीमति मंजू शर्मा जी का नाम सभी विधानसभाओं में तेज़ी से उभरा*
*जयपुर जिला अध्यक्ष के लिए श्रीमति मंजू शर्मा जी का नाम सभी विधानसभाओं में तेज़ी से उभरा*
जयपुर में 'संगठन सृजन अभियान' की सफलता: श्रीमती मंजू शर्मा बनीं कांग्रेस की नई उम्मीद
जयपुर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा चलाए गए महत्वकांक्षी 'संगठन सृजन अभियान' के हाल ही में संपन्न हुए चरण ने जयपुर शहर की राजनीति में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। अभियान के गहन विश्लेषण और कार्यकर्ताओं के फीडबैक के आधार पर, सभी विधानसभा क्षेत्रों में श्रीमती *मंजू शर्मा *का नाम एक सशक्त और सर्वसम्मति उम्मीदवार के रूप में उभरकर सामने आया है। इसके अलावा राजपूत समाज से हरेंद्र पाल सिंह जादौन जो वर्तमान में ब्लॉक अध्यक्ष है का नाम भी उनके द्वारा जयपुर शहर में संगठन के लिए किए गए कार्यों को ध्यान में रखते हुए एवं सबको साथ लेने की नीति को ध्यान में रखते हुए सर्व समिति से उभर कर आया है हरेंद्र पाल सिंह ने आज तक ब्लॉक को भी राजनीतिक सूझबूझ से चलाया है
पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने यह संकेत दिया है कि श्रीमती मंजू शर्मा संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और आमजन से सीधा जुड़ाव स्थापित करने में सबसे आगे रही हैं। उनकी लोकप्रियता और कर्मठता ने उन्हें जयपुर की कांग्रेस की नई धुरी के रूप में स्थापित किया है।
🔥 क्यों उभरा मंजू शर्मा का नाम?
• सर्वसम्मति और स्वीकार्यता: अभियान के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि श्रीमती मंजू शर्मा को सभी वर्गों और धड़ों के कार्यकर्ताओं का अभूतपूर्व समर्थन प्राप्त है।
• जमीनी स्तर पर पकड़: उन्होंने बूथ और पंचायत स्तर तक संगठन की मजबूती के लिए अथक प्रयास किए, जिससे उनकी संगठनात्मक क्षमता सिद्ध हुई है।
• युवा और महिला शक्ति का प्रतिनिधित्व: एक युवा और गतिशील नेता के रूप में, वह महिला सशक्तिकरण और नई पीढ़ी की आकांक्षाओं का प्रभावी प्रतिनिधित्व करती हैं।
• सकारात्मक दृष्टिकोण: उनके ऊर्जावान और सकारात्मक नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भरा है, जो आगामी चुनावों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।
•नगर निगम इलेक्शन:-मंजू शर्मा जी ने तीन बार लगातार चुनाव जीत चुकी है इसी कारण से सभी आमजन लोगो से सीधा जुड़ाव है
📢 नेतृत्व की ओर से संदेश
"संगठन सृजन अभियान का उद्देश्य ही ऐसे समर्पित और सक्षम नेताओं की पहचान करना था जो पार्टी को विजय की ओर ले जा सकें। श्रीमती मंजू शर्मा का नाम सभी विधानसभाओं से आना इस बात का प्रमाण है कि वह जयपुर की जनता की सच्ची आवाज हैं। हमें विश्वास है कि उनका नेतृत्व कांग्रेस को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा।"
श्रीमती मंजू शर्मा ने कार्यकर्ताओं के इस भरोसे पर आभार व्यक्त करते हुए कहा, "पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे देगी मैं उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगी। मेरी प्राथमिकता संगठन की एकजुटता और जयपुर के नागरिकों की समस्याओं का समाधान होगी। हम मिलकर कांग्रेस के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाएंगे।"
पार्टी सूत्रों का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनावों में टिकट वितरण और प्रमुख पदों पर उनकी दावेदारी मजबूत हो गई है, जिससे जयपुर की राजनीतिक दिशा में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें