राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बी एस आर एकेडमी के 8 खिलाड़ियों का चयन
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बी एस आर एकेडमी के 8 खिलाड़ियों का चयन
उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। हॉल ही में आयोजित उदयपुर जिले में हुई स्केटिंग प्रतियोगिता में सर्वाधिक मेडल बी एस आर एकेडमी ने प्राप्त किए। साथ ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ। एकेडमी कोच घनश्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि छात्र वर्ग में जय सिंह ने स्वर्ण , भाविन ने स्वर्ण , मोहम्मद अबान ने रजत, रौनक राज ने रजत , इज़हार खान ने कांस्य, रुद्र पटेल ने कांस्य , दिलीप कुमार ने कांस्य , मयन ने कांस्य , ऋषिल ने कांस्य , निर्वान ने कांस्य , अद्विक मोलपरिक ने कांस्य एवम् छात्रा वर्ग में सिया ने कांस्य , राघवी ने कांस्य , एरिका ने कांस्य पदक जीते। साथ ही एकेडमी के संस्थापक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सर्वाधिक खिलाड़ी हिस्सा लेकर उदयपुर जिले का नाम रोशन करेंगे।
इस उपलब्धि पर स्केटिंग कोच डीजी सर, कराटे कोच महेश सर, एथलीट कोच कलीम सर, ताइक्वांडो कोच मुकेश कुमार ने बच्चों को बधाई देते हुए। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित जय सिंह, मोहम्मद अबान, रुद्र, भाविन, रौनक राज, इज़हार खान, दिलीप, निर्वान लालवानी आदि को आगे मेहनत करने कि प्रेरणा दी।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें