11 संत-महंतों द्वारा 108 दीपों की महाआरती के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित -संस्कृति को बचाने के संकल्प के साथ हुआ कार्यक्रम

 11 संत-महंतों द्वारा 108 दीपों की महाआरती के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित

-संस्कृति को बचाने के संकल्प के साथ हुआ कार्यक्रम



‎उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। शांति नगर सेवा समिति द्वारा नवरात्रि के पावन उपलक्ष्य में भव्य धार्मिक आयोजन किया गया, जिसमें संत-महंतों की दिव्य उपस्थिति में मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना विधिवत रूप से करवाई गई।

समिति के अध्यक्ष शशांक साहू ने इस अवसर पर कहा कि संत और महंत हमारी सनातन संस्कृति के ऐसे दीपक हैं, जो स्वयं जलकर समाज को धर्म और संस्कृति का प्रकाश देते हैं। हर हिंदू अनुष्ठान संतों की उपस्थिति से ही पूर्णता प्राप्त करता है। इस अवसर पर मेवाड़ महामंडलेश्वर श्री महंत 108 नौनिधि दास, श्री महंत 108 हर्षिता दास जी, श्री महंत 108 रामलखन दास जी, श्री महंत विरम नाथ जी सहित  कुल 11 संत-महंतों द्वारा 108 दीपों की महाआरती सम्पन्न कराई गई, जिससे समस्त वातावरण भक्तिभाव और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा। कार्यक्रम में हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष ज्ञान सिंह राजावत, एडवोकेट निर्मल पंडित, चैन सिंह राजावत, ओम प्रकाश राव, वार्ड पार्षद लोकेश गौड़, राहुल सिंह चौहान सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। समस्त संत-महंतों ने इस आयोजन के लिए शांति नगर सेवा समिति के उपाध्यक्ष कृष्णवीर सिंह सांखला, संयोजक हिम्मत सिंह राठौड़, महासचिव सिद्धार्थ सिंह चौहान, मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा एवं समस्त कार्यकारिणी का आभार व्यक्त करते हुए समाज को सनातन संस्कृति की दिशा में आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। एडवोकेट निर्मल पंडित ने बताया कि शान्ति नगर सेवा समिति द्वारा किया गया यह नवरात्रि आयोजन उदयपुर में पहला ऐसा कार्यक्रम होगा जब 11 महंत के हाथों स्थापना और भव्य आरती हुई और युवाओं ने अपनी संस्कृति को सर्वप्रथम स्थान दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई