राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* संस्कार निर्माण की कार्यशाला स्काउटिंग- भांबू
*राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* संस्कार निर्माण की कार्यशाला स्काउटिंग- भांबू
*अनुशासन का पर्याय स्काउटिंग- नरेंद्र*
स्काउट गाइड कार्यालय में नवनिर्मित हट्स का उद्घाटन
झुंझुनू ,27 सितंबर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू पर हाल ही में नवनिर्मित 02 हट्स (आवासीय कमरों) का निर्माण भामाशाह उमेश रोहिल्ला, ओमप्रकाश डीग्रवाल द्वारा एक हट तथा अनीता कटेवा निवासी सारी द्वारा एक हट का निर्माण कराया गया। जिसका औपचारिक उद्घाटन समारोह स्थानीय विधायक राजेंद्र भांबू के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता तथा स्काउट गाइड जिला प्रधान गंगाधर सिंह सुंडा एवं जिला मुख्य आयुक्त एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जयदीप सिंह झाझडिया के विशिष्ट आतिथ्य में समारोहपूर्वक संपन्न हुआ।
सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि स्काउट गाइड कार्यालय में इन तीनों भामाशाहों द्वारा आधुनिक सुविधाओं से युक्त हट्स (कमरों) का निर्माण कराया गया है जो कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले स्काउट्स गाइड्स, रोवर्स रेंजर्स,कब बुलबुल एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले निजी व राजकीय शिक्षकों के आवास हेतु उपयोग में लिया जाएगा ।
इस दौरान अतिथियों के आगमन पर बधावा एवं तिलक द्वारा अतिथियों का स्वागत कर गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया।
तत्पश्चात हट्स का उद्घाटन कर भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसको संबोधित करते हुए पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार ने कहा कि स्काउट गाइड में अनुशासन एवं चरित्र निर्माण की शिक्षा दी जाती है, जिससे राष्ट्र के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार होते हैं ।
उन्होंने भामाशाहों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि भामाशाहों ने अपनी नेक कमाई से इस संगठन में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं हेतु हट्स बनाने का पुनीत कार्य किया है ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए स्थानीय विधायक राजेंद्र भांबू ने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से बालक बालिकाओं में संस्कारों का बीजारोपण होता है और उनमें सामाजिक मानवीय, आध्यात्मिक, शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास होकर देश एवं समाज के लिए अच्छे नागरिकता के गुण उत्पन्न होते हैं तथा स्काउट गाइड के माध्यम से बालक बालिकाए, युवक युवतियां अपने भविष्य जीवन का निर्वहन करने में सक्षम होते हैं। *सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम*
सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस अवसर पर अतिथियों के आगमन पर विश्व भारती शिक्षण संस्थान सिंघाना की अध्यापिकाओं ने राजस्थानी लोक गीतों पर बेहतरीन नृत्य की प्रस्तुति दी ,जिसे अतिथियों सहित उपस्थित नागरिकों द्वारा सराहना की गई ।
*स्काउट कार्यालय हेतु 15 लाख की घोषणा*
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक राजेंद्र भांबू ने कहा कि स्काउट गाइड के रचनात्मक एवं राष्ट्र के लिए अच्छा नागरिक तैयार करने से कार्यक्रमों को देखते हुए यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय छात्र-छात्राओं तथा राजकीय विद्यालय के शिक्षकों को सुविधा मिले इस हेतु उन्होंने दो टर्म में 15 लाख रुपए ढांचागत विकास हेतु देने की घोषणा की तथा तुरंत ही साढे सात लाख रुपए की मंजूरी प्रदान करते हुए अपनी अभिशंसा जिला परिषद को भिजवाई।
इस हेतु संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने श्री राजेंद्र भांबू का धन्यवाद ज्ञापित किया।
*इनकी रही उपस्थिति*
कार्यक्रम में स्थानीय पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार, विधायक राजेंद्र भांबू, स्काउट जिला अध्यक्ष गंगाधर सिंह सुंडा,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मुख्य आयुक्त जयदीप झाझडिया, सी. ओ. स्काउट महेश कालावत, सी. ओ. गाइड प्रियंका कुमारी, पूर्व सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी, एडल्ट रिसोर्स कमिश्नर प्रहलाद राय जांगिड़, लीडर ट्रेनर रामावतार सब, सहायक लीडर ट्रेनर रामानंद आजाद, रामदेव सिंह गढ़वाल, मुरली मनोहर चौबदार, बुहाना से स्काउट प्रभारी सुदेश यादव, स्काउट मास्टर कविराज, अमरचंद, पूर्व राष्ट्रपति स्काउट ओम प्रकाश डीग्रवाल, उमेश रोहिल्ला, भामाशाह अनीता कटेवा,जगदीप एवं उनके परिवारजन, विजय गोपाल, बाबूलाल चंदेल, अलसीसर स्काउट सचिव रामचंद्र मीणा, सुनीता बेनीवाल, मुकेश यादव, सुरेंद्र कुमार,सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं विश्व भारती शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय सिंघाना के प्रशिक्षु छात्र छात्राएं , रोवर्स रेंजर्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्काउट सचिव धर्मपाल सिंह ने किया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें