स्वर कोकिला लता मंगेशकर को समर्पित संगीतमय संध्या आज: मुकेश माधवानी
स्वर कोकिला लता मंगेशकर को समर्पित संगीतमय संध्या आज: मुकेश माधवानी
उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सुर कोकिला, भारत रत्न लता मंगेशकर के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उनके अमर गीतों को समर्पित एक विशेष संगीतमय शाम का आयोजन किया जा रहा है। 'सुरों की मंडली' की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम 28 सितंबर को अशोका पैलेस, मधुश्री हॉल, शोभागपुरा में शाम 4 बजे से शुरू होगा।
सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि लता मंगेशकर की कोयल सी आवाज़ और उनके अमर गीतों से प्रेरित होकर मंडली के कलाकार उनकी स्मृति में सुरीले नग़मे पेश करेंगे।
मंडली के संयोजक कैलाश केवल्या ने कहा कि सभी गायक अपनी मधुर और बेहतरीन प्रस्तुतियों से इस शाम को यादगार बनाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कमेटी के मार्गदर्शन में मंडली के सदस्य निरंतर अभ्यास कर रहे हैं।
यह संगीतमय श्रद्धांजलि स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के अद्भुत योगदान को स्मरण करते हुए उनके चाहने वालों के दिलों को एक बार फिर उनके सुरों से जोड़ देगी।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें