दशकों से लंबित पेंशन की समस्या का मिनटों में समाधान*

 *दशकों से लंबित पेंशन की समस्या का मिनटों में समाधान*



*राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के कर्मचारियों में खुशी की लहर*




राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के इतिहास में आज का दिन कर्मचारियों के लिए ऐतिहासिक सिद्ध हुआ। विश्वविद्यालय की स्थापना से अब तक कर्मचारियों की यह सबसे बड़ी एवं लंबित समस्या थी, जो बार-बार उठाई गई परंतु अब तक समाधान नहीं हो पाया था। आज दिनांक 27 सितंबर 2025 को सायं 4:30 बजे आयोजित प्रबंध मंडल की 49वीं विशेष बैठक (हाइब्रिड मोड) में इस समस्या का समाधान सर्वसम्मति से किया गया।


बैठक की अध्यक्षता माननीय कुलगुरु प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत ने की। बैठक में माननीय विधायक श्री संदीप शर्मा, श्री ललित मीणा (ऑनलाइन), श्री संजीव बिहारी, श्री कुंजीलाल स्वामी, श्री रोहित दीक्षित, श्री राजेश कुमार शर्मा, प्रो. अजय बिंदलिश, प्रो. शरद महेश्वरी, डॉ. कृष्ण गोपाल शर्मा, डॉ. अरुण आर्य, प्रो. अखिल रंजन गर्ग, प्रो. दरियाब सिंह यादव, प्रो. डी.के. पलवलिया, प्रो. मनीष व्यास, प्रो. हरीश शर्मा, प्रो. संजू तंवर, प्रो. दिनेश बिरला एवं विश्वविद्यालय के कुल सचिव श्री दिवाकर जोशी उपस्थित रहे।


बैठक में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ प्रदान करने हेतु राजस्थान सिविल सेवा पेंशन नियम 1996 एवं राजस्थान राज्य कर्मचारी सामान्य प्रावधान निधि नियम 2021 को विश्वविद्यालय में लागू करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।


माननीय कुलगुरु प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत ने कहा कि “विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारियों के हित में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है, जिससे उन्हें भविष्य की सुरक्षा एवं स्थायित्व मिलेगा।”


माननीय विधायक श्री संदीप शर्मा ने कहा कि “कर्मचारियों की यह मांग लंबे समय से थी, और आज उसका समाधान हुआ है। इससे कर्मचारियों को सम्मान और आत्मविश्वास दोनों मिलेगा।”


माननीय विधायक श्री ललित मीणा ने ऑनलाइन वक्तव्य देते हुए कहा कि “यह निर्णय विश्वविद्यालय परिवार की स्थिरता और मजबूती की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा। कर्मचारियों का उत्साह निश्चित रूप से विश्वविद्यालय के समग्र विकास में सहयोग करेगा।”


यह निर्णय विश्वविद्यालय कर्मचारियों की वर्षों पुरानी एवं सबसे गंभीर मांग का समाधान है। इस ऐतिहासिक एवं सर्वसम्मत निर्णय से राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के समस्त कर्मचारी अत्यंत प्रसन्न एवं उत्साहित हैं।


कर्मचारियों ने इस अवसर पर माननीय कुलगुरु प्रो.भगवती प्रसाद सारस्वत, विधायक श्री संदीप शर्मा, विधायक श्री ललित मीणा एवं सभी प्रबंध मंडल सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई