पांच सौ से अधिक जिज्ञासु लाभान्वित हुए निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर, 500 से अधिक जिज्ञासुओं को मार्गदर्शन

 पांच सौ से अधिक जिज्ञासु लाभान्वित हुए


निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर, 500 से अधिक जिज्ञासुओं को मार्गदर्शन



उदयपुर तंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। चक साधना ज्योतिष केन्द्र के द्वारा निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर में 500 से अधिक जिज्ञासुओं को मार्गदर्शन दिया गया।


शिविर में केन्द्र की संस्थापिका डॉ. विद्या वर्मा तथा निर्देशक डॉ. मनोज सोनी के सानिध्य में उदयपुर के प्रख्यात 25 ज्योतिषियों ने सुहालका भवन, सेक्टर 14 में निःशुल्क परामर्श देकर 579 जिज्ञासुओं को ज्योतिष शास्त्र,हस्तरेखा,वास्तु एंव अंक विद्या के द्वारा लाभान्वित किया। इस परामर्श शिविर में प्रातः 10 से सांय 7 बजे तक निर्बाध रूप से अपनी सेवायें देकर उदयपुर एंव आसपास के क्षेत्रों से आये हुए जिज्ञासुओं को मार्गदर्शन दिया। अधिकांश जनता में पारिवारीक,वैवाहिक एंव व्यापारीक समस्याएं थी तथा युवा वर्ग में अपने केरियर के प्रति जानने की उत्सुक्ताः थी।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  पूर्व उप महापौर पारस सिंघवी, श्री काली कल्याण चेरिटेबल ट्रस्ट के गादीपति डॉ. हेमन्त जोशी,पंडित हरिशचन्द्र शर्मा, बॉलीवुड के बांसुरी वादक एंव परामनोवैज्ञानिक सनातन देवांग, तथा डॉ. दिव्य वर्मा ने शिविर का शुभारंभ किया एंव आशिर्वचन कहे। कार्यक्रम के अंत में चक साधना की डायरेक्टर डॉ. विद्या वर्मा, उनकी माताजी श्रीमति गीता देवी एंव डॉ. मनोज सोनी ने निःशुल्क सेवा देने वाले सभी विद्वानों को उपरना ओढ़ाकर एंव स्मृति चिन्ह देकर समानित किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई