तारा संस्थान के शिखर भार्गव पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस पखवाड़े का आयोजन
तारा संस्थान के शिखर भार्गव पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस पखवाड़े का आयोजन
उदयपुर। तारा संस्थान द्वारा विधवा महिलाओं के बच्चों के लिए निशुल्क संचालित शिखर भार्गव पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस पखवाड़े के अंतर्गत बच्चों द्वारा कविता और कहानी वाचन का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय हिंदी साहित्य परिषद की अध्यक्ष श्रीमती आशा पांडे ओझा ने की।
श्रीमती ओझा ने बच्चों के आत्मविश्वास और हिंदी भाषा के प्रति उनके प्रेम की सराहना करते हुए कहा शिंहदी हमारी पहचान है और इस तरह के आयोजन बच्चों को अपनी मातृभाषा से जोड़ने का श्रेष्ठ प्रयास है।
तारा संस्थान की संस्थापक एवं अध्यक्ष कल्पना गोयल ने कहा श्वच्चों की प्रतिभा को मंच देना ही उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर पहला कदम है।
संस्थान के संस्थापक एवं सचिव दीपेश मित्तल ने कहा शिंहदी दिवस का यह आयोजन बच्चों में साहित्य के प्रति रुचि जगाने का सराहनीय प्रयास हैए और तारा संस्थान सदैव ऐसे प्रयासों को प्रोत्साहित करता रहेगा।
कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी रचनात्मकता और हिंदी भाषा के प्रति लगाव का प्रदर्शन किया।
<

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें