जे एस जी गैलेक्सी ने आयोजित किया पारिवारीक आयोजन

 ’जे एस जी गैलेक्सी ने आयोजित किया पारिवारीक आयोजन



उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। जेएसजी गैलेक्सी ग्रुप ने अपने सदस्यों के लिए नेहरू पार्क फतहसागर में पारिवारीक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें लगभग 150 लोगों की टीम ने सहभागिता की और पुननिर्मित नेहरू पार्क की सुन्दरता को निहारा। जेएसजीआईएफ के चेयरमैन अरुण मांडोत, इलेक्ट प्रेसिडेंट पारस ढेलावत विशेष अतिथि थे ।ं

ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष अशोक शाह ने बताया कि फतहसागर के सुंदर वातावरण और नेहरू पार्क की हरियाली ने इस आयोजन को और भी आकर्षक बना दिया। जेएसजी गैलेक्सी की टीम ने इस आयोजन को सफल बनानें के लिए लम्बे समय से प्रयासरत थी और उनके प्रयासों के कारण ही बड़ी संख्या में सदस्य इस अवसर पर मौजूद रहे।

यह आयोजन न केवल फैमिली सदस्यों के लिए एक अच्छा अवसर था, बल्कि यह उनके बीच के आपसी समनव्य एवं आत्मिक बंधनों को और भी मजबूत करने का एक शानदार तरीका भी था। जेएसजी गैलेक्सी की टीम ने अपने फैमिली सदस्यों के लिए इस तरह का आयोजन करके उनके प्रति अपनी प्रतिबद्धता और सम्मान का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर सभी अतिथि का स्वागत ग्रुप अध्यक्ष अशोक शाह ,ने एवं आभार महामंत्री राजकुमार भोरावत ने ज्ञापित किया। इस दौरान कार्यकारिणी सदस्य, मदन देवड़ा, प्रवीण कोठारी, महावीर सिंघवी, राजराजेश्वर जैन, योगेश जैन, नरेन्द्र भोपावत, मनीष सोनी, हेमंत शाह आदि  उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई