कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान सरकार के सहयोग से सिंधी सांस्कृतिक संध्या सम्पन्न*
कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान सरकार के सहयोग से सिंधी सांस्कृतिक संध्या सम्पन्न*
उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।।कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान सरकार के सौजन्य से राजस्थान सिंधी अकादमी, झूलेलाल सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं शहीद हेमूकालानी युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में आज शाम सुखाड़िया रंगमंच, टाउन हॉल पर भव्य सिंधी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सिंधी नृत्य, नाटक एवं क्वीज़ की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव जी देवनानी थे। विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद श्री चुन्नीलाल जी गरासिया , भाजपा जिला अध्यक्ष गजपाल राठौड उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में भगवान झूलेलाल व सरस्वती माता की तस्वीरें पर अतिथियों व समाज पदाधिकारी द्वारा दीप प्रचलित किया गया ।
इस अवसर पर सनराइज ग्रुप ऑफ कॉलेज का विशेष सहयोग रहा।
अहमदाबाद की विजन सिंधु चिल्ड्रन अकादमी के कलाकारों ने “विश्व वासी सिंधी” तथा “सिंधी बोली” नाटकों का प्रभावशाली मंचन कर सभी को भाव-विभोर कर दिया।
सिंधी समाज द्वारा आयोजित भव्य सांस्कृतिक संध्या में समाजजनों ने मनोरंजन के साथ-साथ अपनी परंपराओं से जुड़ने का आनंद लिया। कार्यक्रम की विशेषता रही कि अहमदाबाद से आए प्रसिद्ध कलाकारों ने सिंधी गानों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दीं, जिन पर उपस्थित जनसमूह तालियों की गड़गड़ाहट से झूम उठा।
कलाकारों की मधुर आवाज़ और ऊर्जा से भरपूर प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। समाज के बुजुर्ग, महिलाएं, युवा और बच्चे बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए और देर रात तक सुरमयी संध्या का आनंद उठाया।
आयोजन समिति के संयोजक राजेश खत्री ने बताया कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज को एकजुट रखना, नई पीढ़ी में सिंधी संस्कृति और संगीत के प्रति रुचि जगाना तथा आपसी भाईचारा बढ़ाना है।
पूज्य सिंधी समाज जेकब आबाद पंचायत, अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री श्री हरीश राजानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि — “सिंधी बोली के संरक्षण और प्रसार के लिए इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम समय की आवश्यकता हैं।”
मुख्य अतिथि श्री वासुदेव देवनानी ने अपने संबोधन में कहा कि — “सिंधी बोली हमारी पहचान है। यह नई पीढ़ी के लिए प्रेरक शक्ति है और उन्हें अपनी मातृभाषा से जुड़ाव बनाए रखना चाहिए।”
कार्यक्रम में सिंधी समाज के प्रवक्ता जितेंद्र कालरा (लिबर्टी) का विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी व समाज के पदाधिकारी द्वारा उपरणा ,पाग व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम का कुशल संचालन दुर्गेश चांदवानी ने किया।
तीनों संगठनों के पदाधिकारियों
झूलेलाल सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष दादा प्रताप राय चुग, महासचिव कैलाश नेभनानी व शहीद हेमूकालानी युवा मंच के अध्यक्ष राजेश खत्री, संरक्षक हरीश राजानी
राजस्थान सिंधी अकादमी के प्रतिनिधियों सहित सिंधी समाज के कार्यकर्ताओं ने इसे व्यवस्थित संचालित करने में वासुदेव राजानी, सुरेश जी, किशोर सिधवानी ,विक्की राजपाल, विनोद वाधवानी, गौरव हसीजा, कपिल, अमित चुग, व ठाकुर दास ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
यह आयोजन सिंधी समाज की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण एवं नई पीढ़ी तक इसके प्रचार-प्रसार की दिशा में एक महत्वपूर्ण व सराहनीय कदम साबित हुआ।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन, महिलाएं, युवा एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने कलाकारों की प्रस्तुति का भरपूर आनंद लिया और सिंधी संस्कृति व संगीत से जुड़े रहने का संकल्प भी व्यक्त किया।
कार्यक्रम समाज के विजय आहुजा, किशन लाल वाधवानी, मुरली राजानी , सुखराम बालचंदानी,सुनील कालरा, सुरेश असनानी,गिरीश राजानी, उमेश नारा , मुकेश खिलवानी,शैलेश कटारिया, लक्ष्मण दास बजाज आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें