बिना अनुमति के अवेध तरिके से निमार्ण
स्थान: करीम नगर खो नागोरियान जयपुर
दोस्तों नमस्कार जयपुर राजधानी के अंदर खो नागोरियान जगतपुरा रोड करीमनगर जेडीओ के पट्टे लेने के बावजुद भी बिना अनुमति के अवेध तरिके से
काम किया जा रहा है जहां पर ग्रामीणों ने बताया की गांधी विहार..प्लांट नंबर.32. मकान मालिक ने बेसमेंट का कोई परमिशन नहीं लिया और ना ही कोई मकान बनाने का परमिशन लिया, बिना परमिशन के बिना अनुमति के काम चल रहा है बिल्डिंग की जीने (सिडियो) की बात करें तो अंदर जाने का रास्ता रोड पर से बना दिया गया है जिससे आने जाने वाले वहान वालों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अब देखना यह होगा कि JDO अधिकारी नगर निगम.इन चीजों पर कब तक लगाम लगाते हैं और नगर निगम अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया लेकिन दोनो की ही लापरवाही से खो नागोरियान जगतपुरा रोड ग्रीन बेल्ट में आता है लोगो द्वारा जेडीओ अधिकारियों को पत्र दिया गया है ऊपर दूसरी मंजिल का काम चालू कर दिया गया। मकान मालिक और ठेकेदार दादागिरी से काम कर रहे हैं।फिर भी बिल्डिंगों का काम चल रहा है जहां जेडीओ और नगर निगम का कोई अधिकारी कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें