स्काउट गाइड को करंट लगने पर उपचार का प्रशिक्षण दिया गया* करंट लगने पर समय पर उपचार यदि हो जाए तो व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है -विनोद शर्मा
*स्काउट गाइड को करंट लगने पर उपचार का प्रशिक्षण दिया गया*
करंट लगने पर समय पर उपचार यदि हो जाए तो व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है -विनोद शर्मा
स्काउट गाइड प्रशिक्षण जीवन में मील का पत्थर साबित होगा-रंजना जैन
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के द्वारा संचालित डी.एल.एड. छात्र अध्यापक व छात्रा अध्यापिका स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में तीसरे दिन झंडा रोहण रंजना जैन प्राचार्य शेखावाटी कॉलेज सीकर द्वारा किया गया । इस अवसर पर रंजना जैन ने कहा कि डी एल एड के छात्र अध्यापक अध्यापिका के लिए स्काउट गाइड का यह साथ दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर जीवन में मील का पत्थर साबित होगा । यह बहू उपयोगी प्रशिक्षण प्राप्त कर इस व्यवहारिक प्रशिक्षण को अपने जीवन में अपनाए।
विद्युत करंट लगने पर किया जाने वाले उपचार व उपचार के दौरान रखी जाने वाली सावधानियां का प्रशिक्षण विनोद कुमार शर्मा सेवा निवृत्त विद्युत अभियंता चोमू द्वारा दिया गया।
जिसमें करंट लगे व्यक्ति को करंट से छुड़ाने की विधियो में सूखी लकड़ी, सूती कपड़े, का कागज अखबार की सहायता से छुड़ाने व बाद में दिया जाने वाले उपचार के बारे में बताया गया।
इस दौरान बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, प्रियंका कुमारी सी ओ गाइड, दिनेश प्रधानाचार्य, सुवालाल कुमावत शिविर संचालक एवं सचिव स्थानीय संघ थोई, निर्मला माथुर, सहायक सचिव देवीलाल जाट, रेंजर लीडर प्रिया दीक्षित, मोहनलाल सुखाड़िया सीनियर रोवर लखन चौहान, जितेंद्र कुमार , मोहन लाल सुखाड़िया द्वारा स्काउट इतिहास की जानकारी प्राथमिक उपचार प्रथम द्वितीय सोपान की गांठें बी पी व्यायाम, दिशा ज्ञान, कंपास, पैट्रोल दिशा, अनुमान लगाना, नियम प्रतिज्ञा,खोज के चिन्हों की जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें