स्वर्गीय छुट्टन लालजी श्रीमाल जन्मशती स्मृति मे रक्तदान एवं मेडिकल कैंप 27 जुलाई को सुबह 9 से सांय 4 बजे तक*
*स्वर्गीय छुट्टन लालजी श्रीमाल जन्मशती स्मृति मे रक्तदान एवं मेडिकल कैंप 27 जुलाई को सुबह 9 से सांय 4 बजे तक*
*जयपुर 25 जुलाई, स्वर्गीय छुट्टन लालजी श्रीमाल जन्मशती स्मृति 27 जुलाई को श्री श्वेताम्बर जैन श्रीमाल सभा के तत्वाधान मे श्री जिनदत्त कुशल सूरी युवा मण्डल एवं श्री कुशल विचक्षण महिला मण्डल द्वारा राजस्थान हॉस्पिटल के सहयोग से एक रक्तदान एवं मेडिकल कैंप का आयोजन मोती डूगरी रोड स्थित दादाबाड़ी मे सुबह 9 से सांय 4 बजे तक किया जायेगा!*
*कार्यक्रम के संयोजक मोहित श्रीमाल ने बताया कि कैंप मे सुबह से ही बीऍमडी, पीअफटी, लिपिट प्रोफाइल, इसीजी, हीमोग्लोबिन, बीपी, शुगर आदि मेडिकल टेस्ट निशुल्क किये जायेगे! उन्होंने आगे बताया कि कैंप मे हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ कैलाश चंद, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ वीणा आचार्य, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ जितेश जैन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ करिश्मा गोयल, इएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ कार्तिकेय सिंह चौहान, जनरल एवं लेपरोसकपी सर्जरी विशेषज्ञ डॉ शरद डागा, वृद्दा अवस्था चिकित्सा डॉ ममता सैनी कि निशुल्क परामर्श उपलब्ध होगा!कैंप मे एक सेमिनार और इंटरेक्शन का आयोजन 11 बजे से 1 बजे तक किया हैं जिसमे हृदय रोग, अस्थि रोग तथा जनरल एवं लेपरोस्कैपी सर्जरी विशेषज्ञ भाग लेगे!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें