इस्काॅन मे तुलसी सालिगराम विवाह हुआ

 इस्काॅन मे तुलसी सालिगराम विवाह हुआ



 

उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।  गंगूकुण्ड स्थित इस्काॅन मन्दिर प्रांगण मे देव उठनी एकादशी के पवित्र अवसर पर तुलसी महारानी का भगवान सालिग्राम जी के साथ धार्मिक अनुष्ठान इस्काॅन परम्परानुसार विवाह सम्पन्न हुआ। मन्दिर अध्यक्ष मायापुर वासी प्रभु ने बताया कि इससे पूर्व आदर्श नगर से इस्काॅन वैष्णव एंव भक्तो ने पालकी मे सजे धजे सालिग्राम ठाकुर जी की बारात मे शामिल हो, गाजे बाजे मृदंग खरताल बजाते ,हरे कृष्ण हरे राम गाते हुए इस्काॅन मन्दिर पहुंचें। मन्दिर आगमन पर मन्दिर ब्रह्मचारियों एंव भक्त माताओ ने बारात का स्वागत सत्कार कर अगवानी की। पश्चात धार्मिक विधि-विधान से पूर्व से सजधज कर तैयार तुलसी महारानी का कन्यादान कर पाणिग्रहण करा विवाह समारोह सम्पन्न कराया। " तुलसी महारानी गगां महारानी "... जैसे भजनो के साथ  हरे कृष्ण महामंत्र से पाण्डाल गूंजता रहा। पूरे समय मन्दिर खचाखच भरा रहा। हरकोई भक्त मे आहूति और उपहार देने के होड सी लगी रही। भक्तो के हाथो से निर्मित 56 भोग प्रसाद धराकर भक्तो मे वितरित किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई