स्काउट एवं गाइड के लिए प्रथम और द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

 स्काउट एवं गाइड के लिए प्रथम और द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ




उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, स्थानीय संघ उदयपुर के तत्वावधान में स्थानीय संघ उदयपुर के स्काउट एवं गाइड के लिए द्वितीय सोपान एवं तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का भव्य आयोजन 1 नवंबर से 5 नवंबर 2025 तक द विजन एकेडमी स्कूल (ए यूनिट ऑफ आरएमवी), उदयपुर में किया जा रहा है।


यह शिविर जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), उदयपुर के निर्देशानुसार स्थानीय संघ उदयपुर के एल.ए. श्री सेम्युल फ्रांसिस के कुशल नेतृत्व में प्रारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र में उत्साह और अनुशासन का अद्भुत संगम देखने को मिला, जहाँ सभी प्रतिभागियों ने स्काउटिंग की भावना के साथ भागीदारी निभाई।


शिविर का शुभारंभ विधिवत ध्वजारोहण समारोह से हुआ । द विज़न एकेडमी विद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रतिमा सामर की उपस्थिति में जिसका संचालन स्काउट मास्टर उमेश चंद्र पुरोहित, भगवती लाल पालीवाल, सुनील पालीवाल, जगदीश मेघवाल तथा विपिन सर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

गाइडर दल से शिप्रा चतुर्वेदी, साधना अग्रवाल, शालिनी आजाद, कौशल्या पुरबिया,सिदिका, भावना पुरोहित, सिद्दीकी एजाज एवं आकृति सोलंकी ने सक्रिय योगदान दिया।


इस प्रशिक्षण शिविर में विशेष रूप से रोवर स्काउट्स — विशाल गुप्ता, वीरेंद्र और निखिल साहू ने मुख्य भूमिका निभाई। शिविर की संपूर्ण व्यवस्था, अनुशासन, गतिविधियों के संचालन, प्रतिभागियों के समन्वय तथा कार्यक्रमों की रूपरेखा में इन रोवर्स ने उत्कृष्ट नेतृत्व कौशल का परिचय दिया।

उनकी निष्ठा, जिम्मेदारी और सेवा भाव ने पूरे शिविर के वातावरण को प्रेरणादायक बना दिया। इन रोवर्स की मेहनत और नेतृत्व क्षमता से ही शिविर का संचालन और भी प्रभावी एवं अनुशासित बन पाया।


इस पाँच दिवसीय शिविर में 10 से अधिक विद्यालयों के लगभग 250 स्काउट्स एवं गाइड्स भाग ले रहे हैं, जो पूरे उत्साह, जोश और सेवा भाव के साथ स्काउटिंग के सिद्धांतों को आत्मसात कर रहे हैं।


“सेवा ही सर्वोपरि” की भावना के साथ यह प्रशिक्षण शिविर न केवल विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास का माध्यम बन रहा है, बल्कि उदयपुर जिले में स्काउटिंग के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक प्रेरक कदम सिद्ध हो रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई