राजस्थान के बाड़मेर में हापों की ढाणी उच्च माध्यमिक स्कूल के गुरु जी छुट्टी होने के बाद कादंबरी पीकर आ गए**
*राजस्थान के बाड़मेर में हापों की ढाणी उच्च माध्यमिक स्कूल के गुरु जी छुट्टी होने के बाद कादंबरी पीकर आ गए**
***
राजस्थान के बाड़मेर में हापों की ढाणी उच्च माध्यमिक स्कूल के गुरुजी जो की सरकारी विद्यालय में कार्यरत हैं। स्कूल के गुरु जी छुट्टी के बाद शराब अर्थात कादंबरी पीकर वापस स्कूल पहुंच गए । नशे में इतने धुत्त की वे गुरुजी स्कूल की गैलरी में ही सो गए।
शाम को जब स्कूल के मैदान में बच्चे खेल खेलने के लिए पहुंचे तो ग्रामीण और स्कूल स्टाफ को बताया ,और इसका वीडियो भी शेयर कर दिया । मामला सामने आने के बाद प्रिंसिपल ने ने शराबी गुरुजी को रिलीव कर दिया है।
आरोप है कि गुरु जी सुबह स्कूल आया था । और उसने एक छात्रा (स्कूली बच्ची ) की कॉपी में मोबाइल नंबर लिख दिया था । जिसकी शिकायत पर प्रिंसिपल ने शराबी टीचर को फटकार भी लगाई थी ।
चार दिन पहले ही गुरुजी डेपुटेशन पर स्कूल में लगा था । यह घटना सामने आने के बाद सरकारी अध्यापक के खिलाफ कार्यवाही की गई पूरा घटनाक्रम बाड़मेर जिले के किसी ग्राम पंचायत का शुक्रवार शाम 6:00 बजे का है ।
रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडिया ::: राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें