मॉक ड्रिल को लेकर सलूम्बर प्रशासन अलर्ट जिला कलक्टर मीणा ने प्रेस वार्ता कर आमजन को अलर्ट रहने का दिया निर्देश

 मॉक ड्रिल को लेकर सलूम्बर प्रशासन अलर्ट

जिला कलक्टर मीणा ने प्रेस वार्ता कर आमजन को अलर्ट रहने का दिया निर्देश


सलूम्बर। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल को लेकर ​जिला प्रशासन और पुलिस ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। इसमें पूरी योजनाओं को लेकर चर्चा करते हुए निर्देश दिए गए।

युद्ध के दौरान होने वाले हमले से बचने के लिए होने वाली मॉक ड्रिल को लेकर स्थानिय जिला प्रशासन व पुलिस की टीमें अलर्ट मोड पर है। इसी सन्दर्भ में जिला कलक्टर अवदेश मीणा व जिला पुलिस अधिक्षक राजेश कुमार यादव ने प्रेस वार्ता कर मॉक ड्रिल को लेकर जानकारी दी व आमजन को सरकार प्रशासन के सहयोग की अपील की। बताया गया कि बुधवार 3 बार मॉक ड्रिल कर आमजन को आपात हालात में सजक रहने की जानकारी दी जाएगी। मॉक ड्रिल के दौरान साईरन की आवाज आते ही आमजन को 15 मिनिट तक घरो की लाईट बंद कर घरो की खिड़की पर पर्दे लगाने है। घरो को 15 मिनिट तक अंधेरे मेें ही रखना है। यात्रा करते समय अपने वाहनो को भी बंद कर देना है। बताया गया कि सरकार के आदेशो की अव्हेलना करने वालो के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी हो सकती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई