सी ओ गाइड सीकर प्रियंका खींचड़ बंधी प्रणय सूत्र में

 सी ओ गाइड सीकर प्रियंका खींचड़ बंधी प्रणय सूत्र में



राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर  की सी ओ गाइड प्रियंका खींचड़ उनके निजी आवास सिरियासर खुर्द झुंझुनू में संपन्न हुआ ।इस अवसर पर जिला प्रधान श्री बाबूलाल गुर्जर स्थानीय संघ पाटन की प्रभारी कमिश्नर गाइड श्रीमती निर्मला देवी, संयुक्त सचिव श्रीमती शारदा देवी ,पूर्व सचिव शिशपाल सैनी व स्काउट प्रभारी श्री प्रकाश चंद गुर्जर स्थानीय संघ थोड़ी सचिव सुवालाल कुमावत ,रींगस सचिव विष्णु शर्मा, सी ओ गणेश कुमार गुर्जर खूड़ ,हरिश्चंद्र वर्मा फतेहपुर ,जनार्दन शर्मा प्रधान खाटू श्याम जी ,मनोज शर्मा, दिलीप कुमार तिवारी सचिव नीमकाथाना ,कैलाश चंद शर्मा बाबूलाल किरोड़ीवाल ,राजेश बायला, दिनेश शर्मा , स्थानीय संघ दातारामगढ़ की टीम सीओ स्काउट सीकर ,सहायक राज्य संगठन आयुक्त नीता शर्मा, स्काउट गाइड ज्योति सहायक संपादक नीरज जी जैन सहित  विभिन्न स्थानीय संघों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*