नगर सेठ लक्ष्मी नाथ के दरबार मे,पोस्टर विमोचन एव पीले चावल वितरित ।

 नगर सेठ लक्ष्मी नाथ के दरबार मे,पोस्टर विमोचन एव पीले चावल वितरित ।



बीकानेर-17 मार्च- विप्र सेना महिला प्रकोष्ठ,बीकानेर शहर द्वारा आज 19 मार्च को जयपुर के विध्या-धर नगर मे आयोजित ब्राह्मण पंचायत को सफल बनाने हेतू आज नगर सेठ लक्ष्मी नाथ जी के मदिर मे वीणा पारीक, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,विप्र सेना,बीकानेर द्वारा उपस्थित दर्शनार्थियों को पीले चावल वितरित करके जयपुर चलने हेतू आमंत्रित किया गया । महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री सीमा पारीक ने बताया कि इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुनील बोडा,सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार व्यास, योगगुरु श्री रतन तंम्बोली, कृष्णा बोडा,साहित्यकार रंगा राजस्थानी,गोग्डू महाराज के अलावा अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे । इस अवसर वन्दना जोशी,राधा श्री पुरोहित,आशा चुरा,अर्जुन पांडिया,तनिष पांडिया आदि सम्म्लित थे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई