राउमावि बिरमी में उप प्राचार्य पद पर कार्यग्रहण किया

चोमू श्रीमती ऊषा जी ने राउमावि गुड़ा-पौंख में 21/07/2015 को व्याख्याता पद पर कार्यग्रहण कर 8 वर्ष तक व्याख्याता पद पर कार्य कर 28/02/2023 को उप प्राचार्य पद पर पदोन्नति पश्चात महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गुड़ा-पौंख में यथावत कार्यग्रहण करके बाद दो वर्ष की उप प्राचार्य पद पर सेवा और काउंसलिंग पश्चात 28/02/2025 को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गुड़ा-पौंख से कार्यमुक्त होकर राउमावि बिरमी में उप प्राचार्य पद पर कार्यग्रहण किया


-10 वर्ष की शानदार सेवा और पदोन्नति पश्चात राउमावि बिरमी ब्लॉक -मण्डावा(झुंझुनूं) में कार्यग्रहण करने पर मिशन 100 झुंझुनूं आपको बधाई देते है तथा आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई