स्काउटिंग गाइडिंग से जीवन का सर्वांगीण विकास होता है-
स्काउटिंग गाइडिंग से जीवन
का सर्वांगीण विकास होता है-
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देश अनुसार जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार गाइड व रेंजर अभिशषा शिविर स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर एवं पशुपालन विभाग के मैदान पर 10 से 13 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें जिला सीकर के स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ नीमकाथाना रीगस शिवसिंहपुरा अजीतगढ़, सीकर, थोई, पाटन क्षेत्र के विद्यालयों से गाइड व रेंजर भाग ले रही हैं।शिविर मे ध्वजारोहण सुमित्रा गुप्ता रेंजर लीडर और मुख्य मुख्य परीक्षक ने किया इस अवसर पर कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग से बालक बालिकाओं का सर्वांगीण विकास होता है तो अभिभावक अपने बच्चों को स्काउट गाइड से अवश्य जोड़ें। अभय सिंह शेखावत ने ने विभिन्न परीक्षाओं के बारे में बारीकी से जानकारियां प्रदान करते हुए अपने जीवन के अनुभव शेयर किये । गाइड के मुख्य परीक्षक शांति स्वामी ने गाइड्स को रुचि लेकर स्काउटिंग गाइडिंग का प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए आगे बढ़ने का संदेश दिया।जानकारी प्रदान की ।जिसमें प्राथमिक सहायता , सिगनलिंग, टोली विधि, पुल तैयार करना, सामुदायिक सेवा समाज सेवा शिष्टाचार,हाइक, हनुमान लगाना सिगनलिंग गांठे एंबुलेंस बैज, विभिन्न दक्षता बैज की जानकारी आंदोलन का इतिहास सहित अनेक विषयों की जांच की जा रही है कार्यक्रम अभय सिंह शेखावत लीडर ट्रेनर , संजय कुमार सहगल पूर्व सीओ स्काउट प्रेम पावड़िया, पुष्पा, ओम केसरी ,लखन बावरिया, ओमप्रकाश पारीक, पवन कुमार शर्मा सचिव पलसाना कंचन सैनी तिरुपति देवी निर्मल कुमावत राजी बेरवा, कमला सहित अनेक सदस्य सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें