उदयपुर का सबसे बड़ा ‘क्यूरियोसिटी कार्निवल’ 14 से 16 नवंबर तक अर्बन स्क्वायर मॉल में*

 *उदयपुर का सबसे बड़ा ‘क्यूरियोसिटी कार्निवल’ 14 से 16 नवंबर तक अर्बन स्क्वायर मॉल में*



-बच्चों के लिए तीन दिन होगा मस्ती, सीख और रोमांच से भरपूर


उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। शहर के सबसे बड़े और रोमांचक बच्चों के कार्निवल में से एक ‘क्यूरियोसिटी कार्निवल – चिल्ड्रन डे एडिशन’ 14 से 16 नवंबर तक अर्बन स्क्वायर मॉल में आयोजित किया जा रहा है। यह तीन दिन का कार्निवल बच्चों को मनोरंजन, सीख और एक्सपेरिमेंट के शानदार अनुभव से रूबरू कराएगा। कार्यक्रम हर दिन दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा।


पहले दिन शुक्रवार, 14 नवंबर को थीम ‘ट्रैवल अराउंड द वर्ल्ड’ रहेगी। दोपहर 1 से 2 बजे और शाम 4 से 6:30 बजे तक बच्चे एआई रोबो – रोबो-मैन से मिल सकेंगे। शाम 6 बजे ‘द आइंस्टीन किड्स’ का शानदार परफॉर्मेंस ‘ड्रीम लाइक आइंस्टीन’ होगा।


दूसरे दिन शनिवार, 15 नवंबर को ‘स्पेस ड्रीम स्कैप्स’ थीम के तहत एस्ट्रो न्यूक बच्चों से 1 से 3 बजे और 5 से 6:30 बजे तक मुलाकात करेगा। इसी दौरान ‘लेट अस हूप’ ग्रुप अपनी परफॉर्मेंस देगा।


आखिरी दिन रविवार, 16 नवंबर को थीम ‘मरीन लाइफ’ रहेगी। इस दिन बच्चे 1 से 3 बजे और 5 से 6:30 बजे तक एक्वा स्टार (डॉली-फिन) से मिल सकेंगे।

कार्निवल में लाइव साइंस एक्सपेरिमेंट्स जैसे ‘Volcano Burst’ बच्चों को रोमांचित करेंगे। साथ ही, DIY और क्राफ्ट एक्टिविटीज़, कलरिंग ज़ोन, और लर्निंग गेम्स बच्चों की क्रिएटिविटी को बढ़ावा देंगे।


हर प्रतिभागी को सर्टिफिकेट और DIY किट दी जाएगी। बच्चों को कॉर्निटोस की ओर से गुडी बैग्स, फ्री एलईडी गेम ज़ोन कूपन, और आकर्षक पुरस्कार भी मिलेंगे।


मॉल प्रबंधन के अनुसार, उदयपुर का यह सबसे बड़ा किड्स कार्निवल स्कूल ग्रुप्स के लिए भी खुला है। स्कूल अपने बच्चों के समूहों को चुने हुए टाइम स्लॉट में रजिस्टर कर सकते हैं।


यह कार्निवल विट्टी इंटरनेशनल स्कूल

और द आइंस्टीन किड्स के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जो इसके एजुकेशन पार्टनर हैं, आयोजन को वाओ पार्टिज ने क्यूरेट किया है, जबकि कॉर्निटोस स्नैकिंग पार्टनर और लेट अस हूप कम्युनिटी पार्टनर के रूप में जुड़े हैं।

कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन आवश्यक है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई